विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान का जिला बस्तर, बीजापुर और सुकमा का दो दिवसीय भ्रमण किया गया।
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों व जवानों से बैठक कर नक्सल अभियान की समीक्षा की गई।


जिले में शासन द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा नक्सल अभियान के दौरान सुरक्षा से सबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर संभग में दो दिवसीय भ्रमण पर विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान, अशोक जुनेजा दिनाँक 04 अगस्त 2021 को जिला बस्तर पहुचे। इस दौरान जिला बस्तर के पुलिस एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों एवं नक्सल अभियान की समीक्षा की गई।


विशेष महानिदेशक द्वारा दिनाँक 05 अगस्त 2021 को जिला बीजापुर एवं सुकमा के भ्रमण के दौरान पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों से विकास कार्यों एवं नक्सल अभियान के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुये DRG/STF/CRPF के अधिकारी व जवानों से चर्चा की जाकर सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदाय किया गया।
बैठक में अतिसंवेदनशील क्षेत्र में शासन द्वारा स्वीकृत सड़क, बिजली, पुल-पुलियाओं जैसे अन्य मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र पूर्ण किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई। नक्सलियों के विरूद्ध ़़अभियान के तहत अंदरूनी एवं सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष कार्ययोजना बनाने के साथ-साथ माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के संबंध में चर्चाएं की गई
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., जिला बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, जिला बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, जिला सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक, सुकमा सुनील शर्मा एवं सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की