बस्तर सांसद दीपक बैज ने की बस्तर के हक की बात... दिल्ली में उठाया एनएमडीसी का मुद्दा.
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर शहर से 15 किलोमीटर की दूरी में स्थित नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट की चल रही उथल-पुथल राजनीति में बस्तर को न्याय दिलाने बस्तर सांसद दीपक बैज लगातार संघर्षरत दिख रहे हैं जिसके तहत उन्होंने पिछले बार भी देश के सबसे बड़े मंच संसद भवन में बस्तर की मन की बात रखी थी और इस बार भी सांसद महोदय ने बस्तर के किसानों और बेरोजगारों के हक की बात दिल्ली में रखी है जिस पर केंद्र सरकार को जवाब देने की स्थिति आ गई है बस्तर के किसानों और बेरोजगारों से जुड़ा मामला होने की वजह से सांसद दीपक बैज लगातार शुरुआत से ही मामले में अपनी सक्रियता बनाए रखे हैं और स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर अगुवाई कर रहे हैं इसी के तहत
बस्तर सांसद दीपक बैज ने नियम 377 के तहत लोकसभा में नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का मुद्दा
उठाया है
केंद्र सरकार चलाने में सक्षम नहीं तो राज्य सरकार के प्रस्तावनुसार इस संयंत्र को राज्य को सौंपे-दीपक बैज..
भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले अंतर्गत एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रहा है। 20 हजार करोड़ रूपये से अधिक खर्च करके तकरीबन 15 वर्षों से निर्माणाधीन प्लांट से स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर और विकास का रास्ता प्रशस्त होने वाला था कि केन्द्र सरकार इसका विनिवेश कर निजी हाथों को सौपने जा रही है। जबकि प्लांट हेतु 610 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहित है।
छत्तीसगढ़ सरकार विधानसभा में 28 दिसंबर 2020 को इस प्लांट के संचालन हेतु प्रस्ताव पास कर केन्द्र सरकार को भेजा है। राज्य सरकार चाहती हैं कि सरकारी संपत्ति निजी हाथों में न जाए जिससे स्थानीय लोगों का चहुंमुखी विकास का रास्ता प्रशस्त हो।
सांसद बैज ने कहा..मेरी मांग है कि एनएमडीसी का नगरनार स्टील प्लांट का केन्द्र सरकार निजीकरण न करें और केन्द्र सरकार इसे चलाने में सक्षम नहीं है तो राज्य सरकार के प्रस्ताव के अनुसार राज्य को इस संयंत्र को सौप दें।
Comments
Post a Comment