विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के वेबसाइट का किया शुभारंभ

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के नए वेबसाईट का लोकार्पण किया

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की वेबसाइट विश्वविद्यालय का आईना होता है बस्तर जैसे सूदूरवर्ती अंचल में इस विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र कोंटा और भोपालपटनम से चारामा तक फैला हुआ है और इस विश्वविद्यालय के नए वेबसाईट 

से छात्रों सहित आमजन को भी विश्वविद्यालय के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में जहां शिक्षा सहित अन्य सभी अकादमिक गतिविधियां आनलाइन हो गई है इन परिस्थितियों में यह वेबसाइट छात्र हित में महत्वपूर्ण साबित होगी मैं विश्वविद्यालय तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा. शैलेन्द्र सिंह ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का स्वागत करते हुए कहा की उच्च शिक्षा के लिए संवेदनशील विधायक महोदय के प्रयासों से हमारे

विश्वविद्यालय को नये नये कोर्स की सौगात मिल रही है जिससे की इस दूरस्थ आदिवासी अंचल के छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त हो सकेगी इस अवसर पर उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से और भी नये कोर्स आरंभ करने की मांग की
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो वी के पाठक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की विधायक जी का मार्गदर्शन एवं सहयोग हमारे शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय को लगातार प्राप्त होता रहा है और उनके प्रयासों से ही बहुत जल्द विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल का भी शुभारंभ होने जा रहा है आज उन्होंने जो वेबसाइट का लोकार्पण किया है इससे इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं सहित आम लोगों को भी विश्वविद्यालय के संबंध में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा शैलेन्द्र सिंह कुलसचिव प्रो विनय कुमार पाठक सहायक कुलसचिव श्री टंडन वरिष्ठ प्राध्यापक श्री नेमा , वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, कांग्रेस नेता दंतेश्वर राव सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की