धान लेकर मील गई जवान युवती भारती कावडे की फांसी पर लटकी लाश जंगल झाड पर मिला

नक्सली क्षेत्र भंडारपाल की घटना पुलिस पार्टी शव लेकर धनोरा पहॅुचे
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। जिला के तहसील केशकाल की पुलिस थाना धनोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत माडगांव के आश्रित ग्राम भंडारपाल की शोभराय कावडे का जवान पुत्री कुमारी भारती कावडे जाति गोड उम्र 20 वर्ष की संदेहास्पद हालत में लटकी हालत में शव पुलिस को मिला है, धनोरा थाना में मर्ग कायम करते हुये पंचनामा उपरांत शव घटना के दूसरे दिन 05/08/2021 को पुलिस घटना के दूसरे दिन 05 अगस्त 2021 को पुलिस घटना स्थल से शव पुलिस धनोरा लाया गया है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी शव के साथ धनोरा लाने के उपरांत शव का डाॅक्टरी परीक्षण दिनांक 06 अगस्त 2021 को किया गया है, समाचार लिखे जाने तक पीएम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुआ है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका कुमारी भारती कावडे उम्र 20 वर्ष निवासी भंडारपाल दिनांक 04 अगस्त 2021 को अपने घर से धान कुटाने के लिए निकटतम हाॅलर मिल गई थी, हाॅलर मिल में धान रखा पडा मिला। हाॅलर मिल दुकान बंद होने के साथ आदमी भी गायब मिला किन्तु जवान लडकी की लाश पास की जंगल में दुपट्टा से पेड पर लटकती हालत में लाश संदेहास्पद स्थिति में मिलने पर आत्म हत्या के पीछे कई संदेह को जन्म देता है, मृतिका की परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस थाना धनोरा में दिनांक 05 अगस्त 2021 को दी पुलिस घटना की मर्ग कायम करते हुये जांच विवेचना में जुट गये है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की