मेडिकल कॉलेज से निकलने वाले दूषित पानी से किसानों को हो रही परेशानी डीकेश नाग



रिपोर्टर अनिल सेठिया तोकापाल / तोकापाल भाजपा युवा मोर्चा शासकीय स्वाध्याय मण्डल जिला बस्तर के सह प्रभारी डिकेश नाग ने मेडिकल कॉलेज से निकलने वाली दूषित जल से प्रभावित किसानों से मिलकर उनके समस्याओं से हुए रूबरू
ओर कहा जितनी ततप्रता

मेडिकल का दूषित पानी खेतोंं मे

ओर सक्रियता स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुख्यमंत्री जी स्व बलीराम कश्यप मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का नाम परिवर्तन करने में दिखाये
अगर इतनी ही ततप्रता एवं सक्रियता मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल से निकलने वाली दूषित पानी के निकासी के लिए दिखाये होते तो सही मायनों में कांग्रेश के नेताओं का सम्मान होता । मेडिकल कॉलेज बनने से क्षेत्र के लोगो को सुविधा तो हुई किन्तु मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल से निकलने वाली दूषित जल से डिमरापाल ,भडिसगांव,बड़ेमारेंगा सुरिभाटा पारा के किसानों को संक्रमण का खतरा बना हुआ है । शालभर दूषित पानी किसानों के खेतों से होते हुए छोटे बहार नाला में मोरठपाल के पास मिल जाता है ।
किसानों को ना चाहकर भी मजबूरी में अपने खेतों में बदबू दार पानी को सहते हुए कृषि कार्य करना पढ़ रहा है ।
एक और पूरी दुनिया कोविड जैसे महामारी से जूझ रहा है उससे बचने के लिए नित्य नय नय प्रयोग एवं खोज किये जा रहे हैं
पर बस्तर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकता है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि आँख बंद करके बैठे हैं
उनको जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नही ।
केंद्र की रोजगार गारंटी योजना के पैसे को गौठान जैसे विफल योजनाओं में लगाकर झूठी वाहवाही बटोरने में लगे हुई है राज्य सरकार।
बारिश खत्म होने के उपरांत अगर पानी निकासी की अगर समुचित व्यवस्था नही की गई तो भाजपा युवा मोर्चा एवं ग्रामीणों द्वारा उग्र आंदोलन की जाएगी।
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कांग्रेश के नेताओं द्वारा लोकसभा चुनाव के पूर्व कहा था ।चुनाव खत्म होते ही सबसे पहले नाली की व्यवस्था करने की बात कहकर वोट मांगने आये थे पर आज  तक समस्या जस की तस बनी हुई है और कांग्रेश के नेता एक बार भी अपना शक्ल नही दिखाए हैं। बल्कि पानी के लगातार बहाव से किसानों को बहाव क्षेत्र की जमीन भी छोड़नी पढ़ रही है दूषित जल से मछर मक्खी का प्रोकप भी बढ़ गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की