वृद्ध आश्रम मे  महिलाओं की आंखें   इंतजार कर रही थी परिवार को पर पहुंची बस्तर पुलिस
देखकर सभी के चेहरे पर खुशी आई

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर छत्तीसगढ़ जगदलपुर आज भाई बहन का त्यौहार रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है जगदलपुर बस्तर में भी बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा रही है वही एक संस्था है 

वृद्धा आश्रम जहां कुल 14 महिलाएं रहती हैं जिन महिलाओं को उनके परिवार वालों ने अपने घर से दूर वृद्धा आश्रम छोड़ दिया जहां ये महिलाएं अपना समय गुजार रही हैं मगर कोई भी त्यौहार आता है इन महिलाओं को ये उम्मीद होती है कि उनसे मिलने कोई परिवार वाला आएगा लेकिन जब कोई नहीं आता है तो यह मायूस रहती हैं 

मगर जगदलपुर बस्तर पुलिस हमेशा ही कोई भी त्योहार हो इनसे मिलने जरूर पहुंच जाती है आज रक्षाबंधन के त्यौहार पर धरमपुरा स्थित वृद्धा आश्रम बस्तर पुलिस पहुंची  इन महिलाओं की खूब सारी बात सुनी समस्याएं सुनी महिलाओं ने पुलिस परिवार को राखियां बांधी और आशीर्वाद दिया वहीं पुलिस परिवार ने भी इन महिलाओं के लिए मिठाई कई समाने दिए पुलिस परिवार को इन महिलाओं ने अपने साथ पा कर  चेहरे खुशी से खिल उठे साथ ही अनाथ आश्रम पहुंचकर बस्तर पुलिस ने अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन की बधाइयां दी मिठाई खिलाई

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की