मिशन सिक्योर सिटी" अन्तर्गत जगदलपुर शहर के 28 गणमान्य नागरिकों को किया गया सम्मानित।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा किया गया सम्मानित
 ऐसे सीसीटीव्ही कैमरा एवं फुटेज जिनसे अपराध पतासाजी में अहम भूमिका मिली जिन्हे किया गया सम्मानित।
प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित ।
 
महत्वपूर्ण चौक चौराहे और संस्थानों में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने एवं संचालन की अपील।


हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर मिशन सिक्योर सिटी" के अन्तर्गत आज लालबाग स्थित शौर्य भवन- मावा आलसना में बस्तर पुलिस के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरा जिनसे वृन्दावन काॅलोनी में सराफा व्यापारी से लूट के मामले में सीसीटीव्ही फुटेज जिससे अपराध एवं माल मुल्जिम की पतासाजी में महत्वपूर्ण जानकारियाॅ मिली। ऐसे गणमान्य नागरिकों, संस्थान के संचालकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के द्वारा सम्मानित किया गया है। आज शौर्य भवन स्थित मावा आलसना में मिशन सिक्योर सिटी के तहत बस्तर पुलिस की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराध नियंत्रण और डिटेक्शन में सीसीटीव्ही कैमरा को अपराध में कडी को जोड़ने वाला तथ्य एवं सी सी टी व्ही कैमरे महत्व के संबंध में बताया गया एवं दिनांक 18.07.2021 को वृन्दावन काॅलोनी में सराफा व्यापारी त्रिलोकचंद सिसोदिया के साथ हुये लूट की वारदात में सीसीटीव्ही कैमरे से अपराधियों के पतासाजी एवं अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका होना बताया गया है। कार्यक्रम में उक्त घटना के अनुसंधान में ऐसे मकान या संस्थान के सीसीटीव्ही कैमरे जिनसे अपराधियों की पतासाजी में महत्वपूर्ण जानकारी मिली ऐसे 28 गणमान्य नागरिकों को बस्तर पुलिस की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीत चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है। साथ ही शहर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों से अपील भी किया गया है कि "लोग अपने घर, महत्वपूर्ण चौक चौराहे एवं संस्थानों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कैमरा लगायें एवम संदिग्ध व्यक्ति/ अपराध के संबंध में अंदेशा या जानकारी मिलने पर पुलिस/थाना को सूचना देवें। कार्यक्रम में बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स की ओर से बस्तर पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस सम्मान हेतु आभार व्यक्त किया गया एवं आगे भविष्य में भी हरसंभव सहयोग की बात कही है। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति0पुलिस अधीक्षक  ओमप्रकाष शर्मा पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, बस्तर चेम्बर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष किशोर पारख एवं अन्य पदाधिकारीगण एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की