भंडारपाल की आदिवासी युवती की संदेहास्पद मृत्यु की पिता ने एस.डी.ओ.पी. को आवेदन देकर न्याय की मांग की

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। तहसील केशकाल एवं ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत माडगांव की आश्रित ग्राम भंडारपाल की शोभराय कावडे का 21 वर्षीय पुत्री 

कुमारी भारती कावडे दिनांक 04 अगस्त 2021 को अपने घर से हंसी खुशी से धान कुटाने पडोसी गांव कुऐ गई वहां से वापस नहीं लौटी घटना से चिंतित पिता शोभराय कावडे ने घटना दिनांक 4 अगस्त 2021 को अपने पुत्री की तलाश में कुए पहॅुचकर मील के आस पास लोगों से अपने पुत्री के बारे में जानकारी लेने पर कुऐ के एक ग्रामीण सूत्र ने बताया कि कुमारी भारती कावडे को कुऐ स्थिति धान कुटाने की मील तरफ देखा गया तथा दो युवक बाईक में लडकी के पास पहॅुचकर लडकी को मोटर सायकल में बैठाकर कही अन्यत्र ले जाते देखा गया है, पीडित परिवार जन को अपने बेटी कुमारी भारती कावडे का अन्य कोई जानकारी नहीं मिलने पर हताश व विवश होकर रात्रि अपने घर पहॅुचने के बाद दिनांक 05 अगस्त 2021 की सुबह गांव के एक ग्रामीणजन शोभराय कावडे के घर पहॅुचकर जानकारी दी कि लडकी इसी गांव की एक झाड पर फांसी हालत में देखा व जानकारी मिलते ही पीडित पिता व अन्य एक व्यक्ति के साथ फांसी हुई घटना स्थल पहॅुचने पर उनका होश उड गये क्यों कि फांसी पर लटकी हुई शव अन्य किसी का नहीं था, बल्कि अपने पुत्री कुमारी भारती कावडे की थी। पीडित पिता शोभराय कावडे ने दिनांक 26 अगस्त 2021 को केशकाल पहॅुचकर अपने पुत्री कुमारी भारती कावडे की संदेहास्पद मृत्यु पर उन दोनो युवकों का संलग्न होने का गंभीर आरोप लगाते हुये मामले की निषपक्ष जांच कर पीडितों को न्याय की गुहार करते हुये आवेदन एसडीओपी केशकाल को प्रस्तुत की 

मीडिया से चर्चा करते हुए सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग अध्यक्ष बृज कुमेटी व पिडित पिता शोभराय कावडे ने इनके पुत्री के मृत्यु के जिम्मेदार उनके साथ मारी क्षेत्र में लडकी को लेकर घुमाने वाले उन दोनो युवको के उपर जिम्मेदार ठहराया है। पिडित पिता ने इस संबंध में आवेदन सर्व आदिवासी समाज को प्रेषित करते हुये जांच कर न्याय दिलाने की मांग पत्र दी हैं 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की