संजय बाजार में हुये हत्या की गुत्थी कोतवाली पुलिस द्वारा सुलझायी गई
सुजाता भारती नामक महिला की हुई थी संजय बाजार हत्या

अवैध संबंध के शक के आधार पर महिला की हत्या
धारदार चाकू से हमला कर की गई हत्या
मृतका एवं आरोपी के पति पत्नि जैसे थे संबंध
नाम आरोपी- नागूु नायडू पिता स्व0 सुर्यनारायण नायडू उम्र 35 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर जिला-बस्तर(छ0ग0)
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुबस्तर पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल हुई है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को दिनांक 15.08.2021 को अस्पताल से सूचना प्राप्त हुआ था कि किसी महिला की चोट लगने से मेडिकल काॅलेज डिमरापाल में मृत्यु हो गई है। सूचना पर थाना कोतवाली में मर्ग पंजीबद्ध कर जाॅच में लिया गया दौरान जाॅच में पाया गया कि मृतका सुजाता भारती की मृत्यु धारदार हथियार से चोट लगने से हुई है मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक अमित सिदार के नेतृत्व में अनुसंधान प्रारंभ किया गया। दौरान अनुसंधान के चश्मदीद साक्षियों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही नागू नायडू को मामले के संबंध में पुछताछ किया गया। पुछताछ पर संदेही नागू नायडू ने मृतका सुजाता भारती की हत्या करना स्वीकार किया है एवं बताया है कि पिछले कुछ वर्षो से मृतिका सुजाता भारती के साथ उसका संबंध है एवं घटना के दो दिवस पूर्व दिनांक 13.08.2021 सुजाता को दो अन्य लड़को के साथ संदिग्ध अवस्था में देखकर उक्त लड़कों के साथ अवैध संबंध होने के शंका पर संजय मार्केट सामुदायिक भवन में मृतिका के साथ मारपीट किया गया एवं अपने पास रखे धारदार चाकू से मृतिका के उपर प्राणघातक हमला किया था एवं मृतका को घायल अवस्था में मौके से छोड़कर भाग गया था। अगले दिन मृतका को आसपास काम करने वाले लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिनांक 15.08.2021 को मृतका सुजाता भारती की मृत्यु हो जाना बताया है। मामले में आरोपी नागू नायडू के कब्जे से अपराध कारित चाकू बरामद कर लिया गया है एवं आरोपी नागू नायडू को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी:
उपनिरीक्षक -अमित सिदार , होरीलाल नाविक, पीयूष बघेल, संजय वट्टी
सउनि0- दिनेश उसेण्डी
आरक्षक - बबलु ठाकुर,शंकर चांदने, इंद्रजीत पोर्ते,शिव यादव नकुल नुरेटी सुकउ नेताम, संतुराम बंजारे, भीगु कश्यप मआर0 तोमिन कुंजामजाम।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की