विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जरूरतमंदों को प्रदान की आर्थिक सहायता

आर्थिक सहायता मिलने पर हितग्राहियों के परिजनों ने माना प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने आर्थिक रूप से कमजोर हितग्राहियों को वाणिज्य कर आबकारी एवं उधोग विभाग के मंत्री एवं प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता प्रदान की

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज अपने कार्यालय में शहर के वीर सावरकर वार्ड निवासी कुंती साहू, जवाहर वार्ड निवासी भानुमती बघेल, विजय वार्ड निवासी शिवप्रसाद पांडे एवं विशाल पांडे एवं आड़ावाल निवासी ईश्वर राव सोनी, आड़ावाल निवासी अनिल एंथोनी नयापारा आड़ावाल निवासी रवि बघेल को 4000-4000 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के सुख-दुख के लिए हमेशा तत्पर है एवं उनके आर्थिक स्थिति को संवारने के लिए हम कृत संकल्पित है
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस महामंत्री अनवर खान, जनपद सदस्य एवं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जिशान कुरैशी, वरिष्ठ नेता संजय जैन,विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, ईंटुक के जिलाध्यक्ष नितिश शर्मा उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की