बोधघाट पुलिस द्वारा आपराधिक गुण्डा तुषार बघेल को किया गिरफ्तार।
आरोपी द्वारा घटना स्थल में तलवार लहरा कर आम जनता पर खौफ पैदा कर रहा था 

गंभीर अपराध करने के उद्देश्य से आरोपी द्वारा किया गया आपराधिक घटना।

घटना ग्राम धुरगुडा आवास प्लाट का मामला 
नाम आरोपी -  तुषार बघेल पिता राजू उम्र- 19 वर्ष, 
निवासी 26 क्वाटर महारानी वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर छ0ग0
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना कर फरार आरोपी तुषार बघेल को थाना बोधघाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ज्ञात हो कि दिनांक 24.08.2021 की रात करीबन 10.30 बजे नयामुण्डा स्थित माॅ हिंग्लाजिन मंदिर के पास आपराधिक गुण्डा तुषार बघेल अपने हाथ में धारदार हथियार तलवार को लेकर सार्वजनिक स्थल में लहराते हुए जघन्य अपराध घटित करने तथा आमजन में खौफ पैदा की नियत से घूम फिर रहा था। साथ ही स्थानीय निवासी हरिचंद को अकारण माॅ-बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच किया जिसे देखकर रिपोर्टकर्ता आर.जोसेफ राव पिता  आर.गिरीजन राव निवासी नयामुण्डा द्वारा आरोपी तुषार को समझाईस दिये जाने के दौरान मामले का आरोपी तुषार बघेल द्वारा माॅ बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर जमीन में पटककर मारपीट किया जिससे रिपोर्टकर्ता/पीड़ित के शरीर में काफी चोट पहुंचा। इस प्रकार आरोपी तुषार बघेल द्वारा आपराधिक घटना कारित करने की रिपोर्ट पीड़ित आर.जोसेफ की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध दिनांक 24.08.2021 को थाना बोधघाट में अप.क्र. 239/2021 धारा 294,323,506 भादवि 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में उक्त मामले के फरार आरोपी की शीघ्रातिशीघ्र पता तलास किया गया। फरार आरोपी का हर संभावित स्थल में पतासाजी की गई, आरोपी तुषार के मिलने पर कब्जे से तलवार की जप्ती कर गिरफ्तारी कार्यवाही किया गया। आरोपी तुषार की दिनांक 25.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की