केशकाल । खाद की किल्लत और कालाबाजारी का लाभ उठाने का काम इन दिनों जोरों पर है
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर धनौरा के एक लाइसेंसी खाद दूकानदार के दूकान पर 15अगस्त की सुबह नायब तहसीलदार ने दबीश देकर जांच पड़ताल किया था तो 19अगस्त को तहसीलदार नायब तहसीलदार ने कृषि विभाग अधिकारी की उपस्थिति में एक गोदाम में ताला लगा दिया। उक्त गोदाम
मालिक एवं दूकानदार के बारे में यह शिकायत आ रही थी की उसके द्वारा बगैर लाइसेंस के बड़ी तादात में खाद स्टाक में रखकर निर्धारित दर से अधिक पर खाद बेचने का काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है की 16अगस्त को केशकाल के अनुविभागीय अधिकारी कृषि के द्वारा निजी उर्वरक विक्रेता मेसर्स अतकारी कृषि सेवा केंद्र धनौरा के व्यवसायिक प्रतिष्ठान से रासायनिक उर्वरक विक्रय दिनांक 10-08-2021को आपकी निगरानी में करने के विषयक में 16अगस्त को 4कृषि विकास एवं कृषि विस्तार अधिकारी को जारी किया गया था। 16अगस्त को पत्र जारी करने में और पत्र का पालन करने करवाने में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जिस तरह से गैरजिम्मेदाराना रवैय्या अपनाया गया वह उनके कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते आरोपों के कटघरे में खड़ा कर देता है। कृषि विभाग के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी पत्र में निजी उर्वरक विक्रेता अंकित करते बकायदा यह आदेश कैसे जारी कर दिया था की रासायनिक उर्वरक 16-08-2021को समय दोपहर 12बजे अपने निगरानी में वितरंण सुनिश्चित करें।मिली जानकारी अनुसार आज तहसीलदार आशुतोष शर्मा स्वत:धनौरा पंहुचे और प्रतिष्ठान के संचालक से बात किया तो उसने साफ यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की न मेरे पास खाद बेचने का लाईसेंस और न मै खाद बेचता हूं। तहसीलदार के गोदाम पंहुचने पर प्रतिष्ठान का प्रोपाईटर स्वयंम सामने आकर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जिसके चलते तहसीलदार ने गोदाम के आगे पीछे ताला लगवा दिया । कोंडागांव जिला प्रशासन खाद के लिए किसानों को कालाबाजारी से राहत दिलाने सतत् प्रयास किया जा रहा है पर कृषि विभाग के ढुलमुल रवैय्ये के चलते कालाबाजारी पर अपेक्षित अंकुश नहीं लग पा रहा है।
Comments
Post a Comment