छापरभानपुरी में भी धुमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस,


अनिल सेठिया /तोकापाल
तोकापाल ब्लॉक के छापरभानपुरी में भी धुमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, सेमरेया आया, व जलनी आया, के गुड़ी से सेवा अर्जी करने के पश्चात एक तीर एक कमान, सर्व आदिवासी एक समान, के नारे से गुंजने लगा पुरा


छापरभानपुरी के आसपास के पुरे गाँव, कुल मिलाकर 8 पंचायत के पुरे गाँव के लोग मिलकर बड़ी धुमधाम से मनाया गया, गाँव के माटी पुजारी की उपस्थिति में गाँव गोसिन आया (माता) माटी की सेवा अर्जी की गई, तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इस अवसर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर विस्तृत जानकारी समाज के बुधिजिवीयों के द्वारा दिया गया, लोकसभा न विधानसभा, सबसे बड़ा है, ग्राम सभा,, के तहत संविधान की जानकारी भी दिया गया, पेसा कानून, रूढ़ीप्रथा,व संस्कृति की गंभीरता पूर्वक बुध्दिजीवीयों के द्वारा विस्तृत जानकारी दिया गया, इस अवसर पर नन्हें बच्चों व स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मंचन किया गया, इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहें, गाँव के माटी पुजारी, पठेल, कोतवाल, सरपंच, श्री मुना कश्यप, सरपंच जीवनाथ मौर्य, सकरू कश्यप, ओजेस्वरी भारद्वाज, रूकनी बघेल, केशव बघेल, सुभाष कश्यप, हेमंत पोयाम,लक्ष्मण राणा, मालती कुंजाम, व बड़ी संख्या में क्षेत्र के मुलनिवासी उपस्थित रहे,

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की