आज दिनांक 22 अगस्त 2021 को बस्तर संभाग में तैनात महिला पुलिस कमाण्डो द्वारा नक्सल पीड़ित परिजनों के साथ मनाया गया रक्षाबंधन।

 बस्तर की जनता के स्नेह और समर्थन से विगत वर्षों में संभाग अंतर्गत महिला बल सदस्यों द्वारा बस्तर की सुरक्षा, शांति एवं विकास के लिए समर्पित होकर बेहतरीन सेवाएं दी जा रही है।

 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा सुरक्षा कैम्पों में जाकर बस्तर पुलिस एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी व जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें शुभकामना दी गई। इस परंपरा के साथ-साथ 


रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर बस्तर संभाग में तैनात महिला कमाण्डोज द्वारा नक्सल हिंसा में पीड़ित परिजन की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर  रक्षाबंधन त्यौहार मनाया गया। इससे शासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं सुरक्षाबलों के संबंध को मजबूत दिशा मिलेगी।


  सुंदरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुये बताया कि बस्तर पुलिस एवं क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र की जनता के जानमाल की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। क्षेत्र की सुरक्षा के साथ-साथ चहुँमुखी विकास एवं शांति के लिए बस्तर पुलिस हमेशा प्रयासरत है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की