भंडारपाल की आदिवासी युवती की संदहोस्पद मृत्यु पर पिता की एसडीओपी को प्रेषित ज्ञापन की पीडितों से बियान दर्ज की
पिडितों के बियान के तहत मामले से जुडे लोगों से बियान लेने के बाद मीडिया को जानकारी देगे - भूपत सिंग धनेश्वरी
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। पुलिस अनुविभाग केशकाल अंतर्गत पुलिस थाना धनोरा के ग्राम पंचायत माडगांव अंतर्गत भंडारपाल के 20 वर्षीय आदिवासी युवती कुमारी भारती कावडे पिता शोभराय कावडे जाति गोड घटना दिनांक 04 अगस्त 2021 की दोपहर के बाद घर की धान कुटाने के लिए नजदीक ग्राम पंचायत व ग्राम कुऐ गई थी, लेकिन युवती द्वारा कंुए पहॅुचने पर युवती से प्यार करने वाले युवक अन्य समाज से व अन्य एक दोस्त बाइक लेकर कुए पहॅुचकर उस युवती को अपने बाइक में बैठाकर तीनों मारी क्षेत्र के विभिन्न झरना स्थल एवं जंगलों में घुमने के बाद घटना के दूसरे दिन उक्त आदिवासी युवती कुमारी भारती कावडे की शव भंडारपाल की जंगल पेड पर फांसी पर लटकी हालत में परिजन एवं पुलिस को मिली इस घटना में धनोरा पुलिस द्वारा युवती से प्रेम करने वाला कर्रापारा धनोरा निवासी युवक जो समाज से जुडा है, इस मामले में पुलिस युवक को गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर जेल भेजा गया है, इस घटना के बाद मृतिका युवती की पिता शोभराय कावडे पिता फगडूराम कावडे जाति गोड ग्राम निवासी भंडारपाल पोस्ट चेरबेडा, तह. केशकाल, जिला-कोण्डागांव द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2021 को अपने पुत्री की संदेहास्पद मृत्यु पर आरोप युवती को लेकर मारी क्षेत्र में घुमाने वाले दोनो युवको के उपर युवती की मृत्यु का कारण बताने गंभीर आरोप लगाया है, कि उन दोनो युवको का जिम्मेदार ठहराते हयुे एसडीओपी भूपत सिंग धनेश्वरी, एसडीओपी केशकाल को प्रार्थना पत्र प्रेेषित करते हुये न्याय की गुहार लगाया है।
मामले की पिडित पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ दोनो पक्षों से प्राप्त बियान के उपरांत ही कुछ कहना ठीक होगा - भूपत सिंग धनेश्वरी
मामले की जांच के लिए पीडित मृतिका युवती के पिता शोभराय कावडे एवं इनके बडे भैया रूपसिंह कावडे एवं मांडगांव पंचायत के सरपंच पति चैतुराम पोयाम से एसडीओपी केशकाल द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2021 को केशकाल कार्यालय में मामले पर अपने मौखिक बियान दर्ज कराया गया है, पिडितों के बियान में मामले की नाम दर्ज लोगों से दिनांक 31 अगस्त 2021 दिन मंगलवार को एसडीओपी कार्यालय केशकाल में बुलाकर दोनो पक्षो से प्राप्त बियान के आधार पर मामले के संबंध में मीडिया को जानकारी देने के बात कही है।
मृतिका के पिता शोभराय कावडे ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि मामले पर न्याय की मांग करते हुऐ सर्व आदिवासी समाज इकाई केशकाल के अध्यक्ष के नाम दिनांक 25 अगस्त 2021 को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया है, जिसमें माडगांव की सरपंच पुनाय बाई पोयाम की शील हस्ताक्षर के साथ करीब 8 लोगों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रस्तुत करने की जानकारी दी है। सर्व आदिवासी समाज एवं एसडीओपी केशकाल को आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की मांग करने पर पुलिस की निषपक्ष जांच व समाज की जांच में मामले पर कई सनसनी जानकारी सामने आने का प्रबल संभावना है।
Comments
Post a Comment