कोतवाली पुलिस द्वारा जैयपुर ओडिशा से टीम के द्वारा मौके पर गुम बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया 

     हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 16.04.2021 को पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी  ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक पुत्री जो दिनांक 15.4.2021 को महारानी लक्ष्मी बाई  स्कुल एसांईमेंट पेपर जमा करने आयी थी जो घर वापस नहीं आयी है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 119/2021 धारा 363 भादवि0 दर्ज कर, विवेचना मे लिया गया। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जीतेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उनि0 गुनेश्वरी नरेटी, सउनि नीलाम्बर नाग, प्रआर गौरीशंकर कांत आरक्षक गौतम सिन्हा, मआर0 पुनम नाग टीम के द्वारा तत्काल गुमशुदा नाबालिक का पता तलाश हेतु आसपास के लोगों व रिश्तेदारों व मोबाईल लोकेशन के आधार पर पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान अपृहता/संदेही का लोकशन जैयपुर, आमागुड़ा ओडिशा में मिलने पर तत्काल उक्त टीम को ओडिशा रवाना किया गया। जहाॅ पहुंचकर टीम द्वारा लोकेशन पर लगातार अपृहता/संदेही का पता तलाश कर, दिनांक 29.08.2021 को जैयपुर ओडिशा से टीम के द्वारा मौके पर गुम बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर, दस्तयाब किया गया। जहाॅ पर बालिका से विधिवत् पुछताछ पर अपने कथन मे बतायी कि आरोपी शिव कुमार यादव पिता श्री सुर्दशन यादव उम्र 19 साल निवासी अटल आवास जगदलपुर के द्वारा बहला फुसलाकर, भगा ले जाकर जबरन इच्छा के विरूद्व शारीरिक शोषण किया है। जिस पर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 363,366,376, भादवि0 06 पाक्सो एक्ट घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की