Posts

Showing posts from August, 2021
Image
एक नातीन को डूबने से बचाकर दूसरे नातीन को बचाते हुए दादी और नातिन दोनों के तलाब में  डूबने से हुई मृत्यु                  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। केशकाल के समीपस्थ ग्राम चिखलाडिह में दादी और नातीन की तालाब में डूबकर दुखद् मृत्यु हो गयी।नातीन को बचाने के फिराक में अपनी जान दे बैठी दादी ने  तालाब में डूबते हुए अपने एक नातीन को तो बचा लिया पर दूसरी छोटी नातीन को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न कर गहरे पानी में उतरी दादी नातीन को पकड़े पकड़े ही डूब गयी और उसके प्रांण पखेरू उड़ गये।                                                                बताया जाता है कि दोपहर लगभग 12बजे 60वर्षीय वृद्ध सूको बाई अपने देवर के लड़के राजाराम के 6वर्षीय चांदनी और 4वर्षीय नंदिनी के सांथ गांव के तालाब में नहाने गयी हुई थी। तालाब में दोनो बच्ची नहाने उतर गयी और गहरे पानी में डूबने लगी ।अपने नातीन लोगों को डूबते देखकर दौडकर 6वर्षीय बड़ी नातीन चांदनी को निकालकर बाहर कर दिया और फिर छोटी नातीन नंदिनी को बचाने दौड लगाई ।इस बीच डूबती हुई नंदिनी और गहराई की तरफ चली गयी थी जिसे बचाने के लिये दादी सूको बाई...
Image
सर्व आदिवासी समाज के पूर्व 13 सूत्री मांगो को लेकर केशकाल में अनिश्चित कालिन आर्थिक नाका बंदी में सैकडों आदिवासी शामिल हुए सर्व आदिवासी समाज की आंदोलन को छ.ग. के विपक्षी भाजपा की पूर्ण समर्थन नजर आया केशकाल नगर एन.एच. की विश्रामपुरी चौराह सडक पर दिन के 12 बजे से आंदोलन शुरू समाचार लिखे जाने तक शाम 7 बजे तक जारी रहा हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के आहवान पर बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिला के कोण्डागांव एवं विधानसभा मुख्यालय केशकाल में दिनांक 30 अगस्त 2021 दिन के 12 बजे से सर्व आदिवासी समाज द्वारा जिला सुकमा के ग्राम सिलगेर की आंदोलन कर रहे निर्दोष 5 आदिवासियों के नरसंहार की पूर्व घटना को लेकर व अन्य मुद्दो के साथ 13 सूत्रीय मांगो को लेकर बस्तर संभाग में सर्व आदिवासी  समाज की बेनर तले सर्व आदिवासी समाज द्वारा विधान सभा मुख्यालय केशकाल में दिनांक 30 अगस्त 2021 से अनिश्चितकालिन आर्थिक नाका बंदी आंदोलन में केशकाल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक फरसगांव, केशकाल एवं बडेराजपुर (विश्रामपुरी) ब्लॉक अंतर्गत के सर्व आदिवासी समाज एवं युवा प्रभाग से जुडे सैकडों संख्या मे...
Image
भंडारपाल की आदिवासी युवती की संदहोस्पद मृत्यु पर पिता की एसडीओपी को प्रेषित ज्ञापन की पीडितों से बियान दर्ज की पिडितों के बियान के तहत मामले से जुडे लोगों से बियान लेने के बाद मीडिया को जानकारी देगे - भूपत सिंग धनेश्वरी हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। पुलिस अनुविभाग केशकाल अंतर्गत पुलिस थाना धनोरा के ग्राम पंचायत माडगांव अंतर्गत भंडारपाल के 20 वर्षीय आदिवासी युवती कुमारी भारती कावडे पिता शोभराय कावडे जाति गोड घटना दिनांक 04 अगस्त 2021 की दोपहर के बाद घर की धान कुटाने के लिए नजदीक ग्राम पंचायत व ग्राम कुऐ गई थी, लेकिन युवती द्वारा कंुए पहॅुचने पर युवती से प्यार करने वाले युवक अन्य समाज से व अन्य एक दोस्त बाइक लेकर कुए पहॅुचकर उस युवती को अपने बाइक में बैठाकर तीनों मारी क्षेत्र के विभिन्न झरना स्थल एवं जंगलों में घुमने के बाद घटना के दूसरे दिन उक्त आदिवासी युवती कुमारी भारती कावडे की शव भंडारपाल की जंगल पेड पर फांसी पर लटकी हालत में परिजन एवं पुलिस को मिली इस घटना में धनोरा पुलिस द्वारा युवती से प्रेम करने वाला कर्रापारा धनोरा निवासी युवक जो समाज से जुडा है, इस मामले में पुलिस युवक को ...
Image
भगवान श्रीकृष्ण का जीवन दर्शन जाती धर्म से ऊपर उठकर समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत- रेखचंद जैन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 8 लाख 32 हजार रुपए की लागत से निर्मित यादव समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण किया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार एवं संसदीय सचिव एवं विधायक जगदलपुर रेखचंद जैन ने कांग्रेस परिवार के सदस्यों के साथ कार्यालय के सामने यादव समाज के शोभायात्रा का भव्य स्वागत कर शीतल पेय का वितरण किया विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय कृष्ण मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर बस्तर एवं छत्तीसगढ़ के मंगल की कामना की इस अवसर पर उन्होंने कृष्ण मंदिर प्रांगण में निर्मित यादव समाज के नव निर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण किया इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने कहा की भगवान श्री कृष्ण का जीवन दर्शन जाती धर्म से ऊपर उठकर समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत है तथा भगवान श्री...
Image
कोतवाली पुलिस द्वारा जैयपुर ओडिशा से टीम के द्वारा मौके पर गुम बालिका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया        हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 16.04.2021 को पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी  ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी नाबालिक पुत्री जो दिनांक 15.4.2021 को महारानी लक्ष्मी बाई  स्कुल एसांईमेंट पेपर जमा करने आयी थी जो घर वापस नहीं आयी है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 119/2021 धारा 363 भादवि0 दर्ज कर, विवेचना मे लिया गया।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जीतेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उनि0 गुनेश्वरी नरेटी, सउनि नीलाम्बर नाग, प्रआर गौरीशंकर कांत आरक्षक गौतम सिन्हा, मआर0 पुनम नाग टीम के द्वारा तत्काल गुमशुदा नाबालिक का पता तलाश हेतु आसपास के लोगों व रिश्तेदारों व मोबाईल लोकेशन के आधार पर पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान अपृहता/संदेही का लोकशन जैयपुर, आमागुड़ा ओडिशा में मिलने पर तत्काल उक्त टीम को ओडिशा रवाना किया गया। जहाॅ पहुंचकर टी...
Image
अवैध गांजा के परिवहन पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही  परिवहन करते  01 आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया आड़ावाल में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर की गई कार्यवाही 100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद - अनुमानित कीमत 7,00,000/- रूपये जप्त सम्पत्ति - 02 मोटर सांयकल ओ.डी. 10,- पी.0229  एवं ओ.डी.10- आर.6802 , 01 मोबाइल, आर सी बुक  नाम आरोपी   नंदाखोरा पिता जयसेन खोरा उम्र 30 वर्ष निवासी हल्दीकुड़ मोजागुड़ा थाना व्यापारीगुड़ा जिला कोरापुट (उड़ीसा ) हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर   पुलिस कि मुस्तैदी से एक बार पुनः अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ लोगों के द्वारा  उड़ीसा की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध  गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना  पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जीतेन्द्र सिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में , थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में  टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा  आडावाल, कुरन्दी रोड में  मोबाईल चेक पोस्ट लग...
Image
केंद्रीय मंत्री  मुण्डा ने की वन धन विकास केंद्र धुरागांव के कार्यो की सराहना वनोपजों का उचित मूल्य दिलाने तथा स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का कारगर माध्यम बताया हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 28 अगस्त 2021/ केंद्रीय जनजाति मामले के मंत्री  अर्जुन मुण्डा बस्तर प्रवास के दौरान लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के ग्राम धुरागांव में पहुंचकर वनधन विकास  केंद्र के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने इस वनधन विकास केंद्र में स्थानीय वनोपजो के बेहतर प्रोसेसिंग के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम सेे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध होने के साथ-साथ वनोपज संग्रहण कर्ताओं को उनके उत्पाद का वाजिब दाम मिल सकेगा। श्री मुण्डा वनधन विकास केंद्र के तैलीय बीज प्रसंस्करण कक्ष, वन प्रसंस्करण कक्ष, ईमली एवं महुआ प्रसंस्करण कक्ष आदि का अवलोकन कर वनोत्पाद के प्रोसेसिंग के अलावा इसके पैकेजिंग आदि का अवलोकन कर इसके संबंध में जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री  मुण्डा ने स्टाल में लगे उत्पादों  का भी अवलोकन किया। श्री मुण्डा प्रोसेसिंग कार्य में लगे स्व-सहायकता समूह की महिलाओं से बात-चीत कर उनकी समस्याओ...
Image
ट्राईफेड के वनधन सम्मेलन में शामिल हुए केंद्रीय जनजातीय मंत्री  अर्जुन मुण्डा वनधन विकास केंद्रों को दिए पुरस्कार प्रयास आवासीय विद्यालय और बालक क्रीड़ा परिसर के प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 27 अगस्त 2021/ केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री  अर्जुन मुण्डा ने कहा कि बाबू सेमरा का यह ट्राईफूड पार्क पूरे देश में एक आदर्श फूड पार्क के रूप में स्थापित होगा। जो अपने उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के कारण बस्तर के नाम को पूरे देश और दुनिया को परिचित करने के अलावा स्वरोजगार प्रदान कराने वाला महत्वपूर्ण केन्द्र बनेगा। केन्द्रीय मंत्री  मुण्डा शुक्रवार को ट्राईफेड के वनधन सम्मेलन 2021 कार्यक्रम में शामिल होने सेमरा स्थित फूड पार्क पहुंचे थे।  मुण्डा ने कहा कि ट्राईफूड प्रदेश में एक मात्र लघु वनोपज उत्पाद केन्द्र के रूप में इसके संकल्पना को साकार करने जा रहा है। यह उत्पादन केन्द्र के रूप में राज्य का केन्द्र बनेगा इसके माध्यम से बड़ी संख्या में वनोपज उत्पाद को बाजार उपलब्ध होगा। ट्राईफूड के माध्यम से लघु वनोपज ऐथिनिक प्रोडेक्ट, हैण्डीक्राप्ट, हैण्डलूम, आर्गेनिक फूड सप्ल...

शहर में अवैध गांजा के संबंध में बोधघाट पुलिस की कार्यवाही अवैध गांजा परिवहन के मामले में 02 महिला आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया

Image
शहर में अवैध गांजा के संबंध में बोधघाट पुलिस की कार्यवाही  अवैध गांजा परिवहन के मामले में 02 महिला आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया कुल 4.200 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद - अनुमानित कीमत 29,400/- रूपये हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर दिनांक 26.08.2021 को थाना बोधघाट पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि महिलाओं द्वारा अवैध रूप से गांजा का संग्रहण कर परिवहन करने के फिराक में है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बोधघाट की टीम के द्वारा  घटना स्थल एनएमडीसी चैक जगदलपुर में रेड कार्यवाही किया गया, जहाॅ रेड कार्यवाही के दौरान संदेही महिला 1. श्रीमती रेवती चालकी पति स्व. आयतु राम चालकी उम्र 40 वर्ष निवासी-नानगुर अस्पताल पारा थाना परपा जिला बस्तर(छ0ग0) 2. श्रीमती सुआ नाग पति मंगल राम नाग उम्र 45 वर्ष निवासी-सुकरापाल थाना नगरनार जिला बस्तर (छ0ग0) द्वारा 02 सफेद रंग के प्लास्टिक से बना झोला अंदर क्रमशः 02 किलोग्राम एवं 2.200 किलोग्राम इस प्रकार कुल कब्जे से 4.200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 29,400/-रूपये है, को कब्जे से बरामद किया गया। मामले में दोनों महिला आरोपिया के विरूद्व धारा 20(ख) एन0डी...
Image
केंद्रीय जनजाति मंत्री  अर्जुन मुंडा ने एयरपोर्ट जगदलपुर में किया ट्राईफेड के आउटलेट का शुभारंभ हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 27 अगस्त 2021/ केंद्रीय जनजाति मंत्री  अर्जुन मुंडा ने  मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में ट्राईफेड के आउटलेट दुकान का शुभारंभ किए। इस अवसर पर सांसद बस्तर  दीपक बैज, महापौर श्रीमती सफिरा साहू, ट्राईफेड  के प्रबंध निदेशक  प्रवीर कृष्ण , सभागायुक्त  जीआर चुरेन्द्र, कलेक्टर  रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र मीणा सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण  उपस्थित थे। एयरपोर्ट में केन्द्रीय मंत्री  मुण्डा का स्वागत कमिश्नर  जीआर चुरेन्द्र के नेतृत्व में प्रशासन के अधिकारियों ने किया। साथ ही पूर्व मंत्री  केदार कश्यप, पूर्व सांसद  दिनेश कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Image
  सांसद दीपक बैज और विधायक राजमन बेंजाम ने दी क्षेत्र के लोगों को विकास की सौगात हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दे रहे लाखो के विकास कार्यों की सौगात.. इसी तारतम्य में आज विकासखंड लोहंडीगुड़ा में विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत 76.7 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन जिसमे सार्वजनिक अस्पताल,स्कूल,आंगनबाड़ी, छात्रावास भवन,धान खरीदी केंद्र इन जगहों पर सड़को का बिछेगा जाल आमजनों को आवागमन में नही होगी कोई परेशानी.. बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम विभिन्न ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करते हुए ग्रामीणों से लगातार रूबरू हो रहे है।बस्तर साँसद दीपक बैज ने अपने सम्बोधन में कहा..आंधी हो या बरसात नही रुकेगा क्षेत्र का विकास..सांसद बैज ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना..विकास की रक्तवाहिनी है, आज प्रदेश का हर गांव-शहर पक्की सड़कों से जुड़ गया है,इस योजना के तहत सार्वजनिक स्थल जैसे हाट बाजार,धान संग...
Image
  कमल सेठिया ग्रामीण व हरीश साहू  शहर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के बने जिला अध्यक्ष।पिछड़ा वर्ग समाज में हर्ष व्याप्त  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर अन्य पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू की सहमति अनुमति से छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने बस्तर जिला ग्रामीण के कमल सेठिया ( ग्राम - बड़े मूरमा ) को जिला अध्यक्ष एवं जगदलपुर नगर निगम के एण्डरमेन हरीश साहू को शहर जगदलपुर का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए।  कार्यकारिणी का बिस्तार करने तथा पार्टी के रीति नीति का पूरे निष्ठा के साथ निर्वहन करने की अपेक्षा की हैं।  उक्त नेताद्वय की नियुक्ति पर जिले के पिछड़ा वर्ग समाज में हर्ष व्याप्त हैं तथा समाज के लोगों द्वारा लगातार बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये जा रहे हैं।
Image
भंडारपाल की आदिवासी युवती की संदेहास्पद मृत्यु की पिता ने एस.डी.ओ.पी. को आवेदन देकर न्याय की मांग की हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। तहसील केशकाल एवं ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत माडगांव की आश्रित ग्राम भंडारपाल की शोभराय कावडे का 21 वर्षीय पुत्री  कुमारी भारती कावडे दिनांक 04 अगस्त 2021 को अपने घर से हंसी खुशी से धान कुटाने पडोसी गांव कुऐ गई वहां से वापस नहीं लौटी घटना से चिंतित पिता शोभराय कावडे ने घटना दिनांक 4 अगस्त 2021 को अपने पुत्री की तलाश में कुए पहॅुचकर मील के आस पास लोगों से अपने पुत्री के बारे में जानकारी लेने पर कुऐ के एक ग्रामीण सूत्र ने बताया कि कुमारी भारती कावडे को कुऐ स्थिति धान कुटाने की मील तरफ देखा गया तथा दो युवक बाईक में लडकी के पास पहॅुचकर लडकी को मोटर सायकल में बैठाकर कही अन्यत्र ले जाते देखा गया है, पीडित परिवार जन को अपने बेटी कुमारी भारती कावडे का अन्य कोई जानकारी नहीं मिलने पर हताश व विवश होकर रात्रि अपने घर पहॅुचने के बाद दिनांक 05 अगस्त 2021 की सुबह गांव के एक ग्रामीणजन शोभराय कावडे के घर पहॅुचकर जानकारी दी कि लडकी इसी गांव की एक झाड पर फांसी हालत में देख...
Image
कलेक्टर ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर, 26 अगस्त 2021/ कलेक्टर  रजत बंसल ने बालीकोंटा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सीवरेज प्लांट निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताते हुए अमृत  मिशन के नोडल अधिकारी को शो काज नोटिस देने का निर्देश निगम आयुक्त को दिए। साथ ही कलेक्टर ने सख्त हिदायत देते हुये सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कार्य के प्रथम चरण का कार्य, जिसमें दलपत सागर में मिलने वाले गंदा पानी का ट्रीटमेंट संबंधी कार्य शामिल है,  किसी भी स्थिति में सितम्बर माह के अन्त में पूर्ण कर ट्रायल चालू करने हेतु निर्देश दिए। कलेक्टर  बंसल ने  निर्धारित समय सीमा में अन्य सभी कार्य पूर्ण करने हेतु आदेशित किया। भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने सीवरेज प्लांट का पूरा परिसर का निरीक्षण किए जिसमें  20×40 मीटर की चार टंकी का निर्माण, एस बी आर बेसिन, 06 इयर वोलर मशीन, सब स्टेशन, एम पी एस प्लांट शामिल हैं। कलेक्टर ने प्लांट के सभी घटकों की प्रगति की जानकारी ली तथा किसी भी ...
Image
बस्तर पुलिस के सूझ बूझ से ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी की घटना रोकी गई   चंपालाल टाटिया ज्वेलरी दुकान  संजय बाजार  में सेंधमारी कर रहे दो चोर  रंगे हाथ गिरफ्तार    दोनों चोर ज्वेलरी शॉप के सामने ठेले में फैंसी स्टोर लगाकर  करते थे रैकी   जप्त संपत्ति- मोटरसाइकिल, मोबाईल छैंनी,हथौड़ी ,रस्सी, कटर आदि मौके से बरामद 2सप्ताह पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रात्रि गस्त की नए सिरे से समीक्षा कर तैयार किया गया था गस्त पॉइंट और हाई वैल्यू टारगेट की सुरक्षा हेतु दिए गए थे निर्देश  आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप और राम ठाकुर ने सूझबूझ और साहस से संदेहियों को पकड़ा गया नाम आरोपी-   1. समर सरदार पिता परितोष सरदार उम्र 26 साल  निवासी धरमपुरा जगदलपुर 2.कमलेश नाग पिता नरसिंह नाग उम्र 21 साल निवासी मेटगुड़ा जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से मिशन सेक्योर सिटी अभियान चलाया जा रहा है  ! जिस तारतम्य में आज संजय बाजार स्थित चंपालाल टाटिया ज्वेलरी दुकान मे चोरी के अपराध घटित होने के पूर्व बस्तर पुलिस के मुस्तैदी से  सेंधमारी कि घटना के पूर्व ही ...
Image
बैंक में किसी कार्याें से हितग्राहियों का कोई भी समस्याओं से मुझे संपर्क कर सकते है - अंकित किशोर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। भारतीय स्टेट बैंक शाखा केशकाल में बैंक कार्याें से पहॅुचने वाले कोई भी व्यक्ति अथवा हित ग्राहियों को हमारे कृपया संस्था के किसी भी स्टॉफ के तरफ से अथवा बैंकिंग सेवा के लिए किसी भी परेशानी आने पर सीधा बैंक शाखा प्रबंधक केशकाल से संपर्क कर निःसंकोच अपना समस्या बता सकते है।   उपरोक्त जानकारी नवीन शाखा प्रबंधक अंकित किशोर ने मीडिया से चर्चा हुए करते उपरोक्त बात कही है, शाखा प्रबंधक अंकित किशोर भारतीय स्टेट बैंक शाखा केशकाल ने आगे जानकारी देते बताया कि कांकेर शाखा से स्थानांतरण होकर केशकाल शाखा प्रबंधक का कार्य करने के साथ शाखा में कोई भी व्यक्ति बैंकिंग कार्यों से पहॅुचने पर उनका परेशानी दूर करना कर सही मार्ग निर्देश के साथ उनको पूर्ण सहयोग करना हमारा प्रथम प्राथिमिकता बताया है। साथ ही कोई भी हितग्राही को समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक केशकाल के मो. नं. 9516014244 से संपर्क कर सकते है। 
Image
बोधघाट पुलिस द्वारा आपराधिक गुण्डा तुषार बघेल को किया गिरफ्तार। आरोपी द्वारा घटना स्थल में तलवार लहरा कर आम जनता पर खौफ पैदा कर रहा था  गंभीर अपराध करने के उद्देश्य से आरोपी द्वारा किया गया आपराधिक घटना। घटना ग्राम धुरगुडा आवास प्लाट का मामला  नाम आरोपी -  तुषार बघेल पिता राजू उम्र- 19 वर्ष,  निवासी 26 क्वाटर महारानी वार्ड जगदलपुर, जिला बस्तर छ0ग0 हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना कर फरार आरोपी तुषार बघेल को थाना बोधघाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। ज्ञात हो कि दिनांक 24.08.2021 की रात करीबन 10.30 बजे नयामुण्डा स्थित माॅ हिंग्लाजिन मंदिर के पास आपराधिक गुण्डा तुषार बघेल अपने हाथ में धारदार हथियार तलवार को लेकर सार्वजनिक स्थल में लहराते हुए जघन्य अपराध घटित करने तथा आमजन में खौफ पैदा की नियत से घूम फिर रहा था। साथ ही स्थानीय निवासी हरिचंद को अकारण माॅ-बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गलौच किया जिसे देखकर रिपोर्टकर्ता आर.जोसेफ राव पिता  आर.गिरीजन राव निवासी नयामुण्डा द्वारा आरोपी तुषार को समझाईस दिये जाने के दौरान मामले का आरोपी तुषार बघेल द्वा...
Image
  अशोक जुनेजा, विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल आपरेशन एवं  सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज का जिला नारायणपुर का भ्रमण।   जिला नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक एवं अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर नक्सल अभियानों की गई समीक्षा   नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् चलाये जा रहे अभियान एवं विकास कार्यों के दौरान सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बस्तर संभाग में 02 दिवसीय भ्रमण पर विशेष पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा 24 अगस्त 2021 को जिला नारायणपुर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नारायणपुर के सभाकक्ष में जिला पुलिस बल,      बी.एस.एफ ., एस.एस.बी. और आई.टी.बी.पी. के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक में विगत वर्षाे में घटित नक्सल अपराध एवं घटनाओं पर चर्चा के साथ-साथ नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर कार्ययोजना एवं रणनीति की समीक्षा की। श्री जुनेजा द्वारा आगामी दिनों  में माओवादी नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं नक्सलियों को बैकफुट पर लाने के लिये उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। व...
Image
भंडारपाल की आदिवासी युवती की आत्म हत्या मामला पहॅुचे सर्व आदिवासी समाज में समाज की युवा प्रभाग द्वारा पीडित गांव जाकर जांच करने पर कई सनसनी खुलासा हुआ हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल। तहसील व ब्लाॅक केशकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत माडगांव की आश्रित ग्राम भंडारपाल की एक आदिवासी युवती कुमारी भारती कावडे उम्र 20 वर्ष की संदेहास्पद शव कुए मारी क्षेत्र की जंगल झाड में फांसी लगने का घटना में युवती की प्रेमी युवक को धनोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड पर जेल भेजने की सनसनी घटना को सर्व आदिवासी समाज ने गंभीरता पूर्वक लेते हुये समाज के युवा प्रभाग के ब्लाॅक इकाई अध्यक्ष बृज कुमेटी के साथ एक जांच दल द्वारा गत दिन पिडित गांव भंडारपाल पहॅुचकर उपस्थित ग्रामीण जन व पीडित परिवार जन से घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद उक्त घटना में दिनांक 23 अगस्त 2021 को पिडित पिता शोभराय कावडे एवं सरपंच श्रीमती पूनाय बाई कावडे माडगांव सहित अनेक ग्रामीण जनों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन सर्व आदिवासी समाज के केशकाल इकाई अध्यक्ष को प्राप्त होने के साथ घटना दिनांक 04 अगस्त 2021 को धान कुटाने कुऐ गई आदिवासी युवती कुमा...
Image
क्रेडा अध्यक्ष ने वन मंत्री को दी बधाई बस्तर के कांग्रेसियों ने  दी जश्ने विलादत की मुबारकबाद शुभकामनाएं हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के वन व विधि विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर को अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण अध्यक्ष (क्रेडा चेयरमैन)मिथिलेश स्वर्णकार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी उनका अभिवादन स्वीकार किया और शुक्रिया अदा किया। क्रेडा चेयरमैन  स्वर्णकार के साथ बस्तर के कांग्रेसी नेताओं ने भी मंत्री अकबर भाई को पुष्पगुच्छ देकर जश्ने विलादत की मुबारकबाद दी।इस दौरान सैयद सत्तार अली, अवधेश गौतम, संजू जैन,अब्दुल सईद, योगेश पानीग्राही मौजूद थे।
Image
दुर्ग के युवक की केशकाल के समीप जलप्रपात में हुई मौत              हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर केशकाल।सोमवार को केशकाल से लगभग 16कि.मी.दूर स्थित प्रसिद्ध नीमदरहा जलप्रपात (लिंगों जलप्रपात)चार दोस्त पिकनिक मनाने गये थे। जिसमें 3युवक केशकाल के थे और एक 22वर्षीय युवक अनस अशर्फी दुर्ग तकियापारा का रहने वाला था जो अपने रिश्तेदार के घर आया था वह भी सांथ में गया था। केशकाल युवक झरना में उतरकर नहा रहे थे तभी अनस भी कुंड नुमा गड्ढे में उतर गया। वह तैरना नहीं जानता था जिसके चलते वह डूब गया और उसकी मृत्यु हो गयी। अपने मित्र को डूबते देखकर सांथ में गये युवक घबरा गये फिर भी अपनी तरफ से बचाने की कोशिश किया। जिसके बाद केशकाल पहुंचकर परिवार वालों को और पुलिस को सूचित किया। केशकाल पुलिस द्वारा संवेदनशील दुर्गम क्षेत्र में स्थित जलप्रपात से मृत युवक की लाश निकालने की व्यवस्था करने जिला मुख्यालय खबर भेजकर गोताखोर बोट मंगवाया गया। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक युवक का लाश जलप्रपात से निकाला नहीं  जा सका है और  कवायद जारी है।बाहर से घुमने फिरने रिश्तेदार के घर आये युवक की दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मृत्यु होने प...
Image
बस्तर संभाग के जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस नेताओं ने यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को दी बधाई एवं शुभकामनाएं हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के 60 वें जन्मदिन पर बस्तर संभाग के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री निवास में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से मुलाकात कर उन्हें सफल स्वस्थ सुखद दीर्घ आयु और यशस्वी जीवन की कामनाएं करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उपस्थित समस्त नेताओं ने छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र,किसान हितैषी, युवा हितैषी एवं छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षक यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दीर्घ आयु की कामनाएं बस्तर के आराध्य देवी मां दंतेश्वरी से की इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार,  राज्यसभा सदस्य श्रीमती फूलोदेवी नेताम, बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रवि घोष,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अ...