कैम्पा योजना के तहत विकास कार्यों की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए दिया गया प्रशिक्षण*
जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार
जगदलपुर 28 जुलाई 2020/ राज्य कैम्पा योजना के तहत् विकास कार्यों की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए वृत्त स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंगलवार 28 जुलाई को जगदलपुर के वन विद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में कार्यो की स्वीकृति एवं अभिलेखन, एपीओ की तैयारी तथा लेखांकन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके साथ ही यहां पूर्व में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा भी कीगई। राज्य कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रीनिवास राव द्वारा कैम्पा योजना के तहत कार्यों की स्वीकृति से लेकर विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में विशेष रूप से जगदलपुर वन वृत्त मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी श्री अभय श्रीवास्तव, बस्तर वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्डावी, सुकमा वन मण्डलाधिकारी श्री आरडी तारम, दंतेवाडा वनमण्डाधिकारी श्री संदीप बल्गा, बीजापुर वनमण्डलाधिकारी श्री अशोक पटेल सभी उप वनमण्डलाधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, परिक्षेत्र लिपिक, वनमण्डल के लेखापाल मानचित्रकार उपस्थित थे।
कार्यशाला में विशेष रूप से कैम्पा योजनांतर्गत ए.पी.ओ निर्माण के लिए आवश्यक नवीन निर्देश एवं पूर्व निर्देशों की विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रोजेक्ट निर्माण संबंधित निर्देशों के अनुरूप बनाने की जानकारी दिया
Comments
Post a Comment