जगदलपुर निगम क्षेत्र में 23 जुलाई से 30 जुलाई रात्रि 12 तक लॉक डाऊन*
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
*जगदलपुर निगम क्षेत्र में 23 जुलाई से 30 जुलाई रात्रि 12 तक लॉक डाऊन*
*समस्त प्रकार की गतिविधियों का संचालन प्रतिदिन सुबह 06 बजे से शाम 05 बजे तक *
जगदलपुर 20 जुलाई 2020/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रजत बंसल ने जगदलपुर निगम क्षेत्र को कोविड 19 के नियंत्रण करने हेतु 23 जुलाई से 30 जुलाई रात्रि 12 तक लॉक डाऊन लगाया है।जगदलपुर निगम क्षेत्र में अनुमति प्राप्त समस्त प्रकार की गतिविधियों का संचालन प्रतिदिन सुबह 06 बजे से शाम 05 बजे तक रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर घोषित कंटेन्मेंट, बफ़र ज़ोन को छोड़कर सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग- फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग का पालन करते लागू की जा सकेगी।
लॉक डाऊन के दौरान जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन यान, यात्री- सिटी बस की सेवाएँ पूर्णतः चालू रहेगी।व्यक्तियों को अंतर्राज्यीय और अंतर्जिला परिवहन हेतु पूर्व निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ई-पास आवश्यक होगा। सब्ज़ी विक्रेता सुबह 6 से शाम 5 तक बिक्री कर सकते है।मिल्क पार्लर-दूध डेयरी संचालन सशर्त सुबह 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक रहेगा।
Comments
Post a Comment