जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में 43 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में 43 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया
आज जगदलपुर मेडिकल कालेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर ज़िले के 25, कांकेर से 07, बचेली दंतेवाडा से 04, कोंड़ागाँव से 03, नारायणपुर से 04 सहित कुल 43 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आया है। जिला बस्तर के 25 लोंग लोहांडीगुड़ा क्षेत्र के है जिसमें 22 क्वाँरेटाईन सेंटर से और एक होम क्वाँरेटाइन से है।अन्य दो लोग परचनपाल क्वाँरेटाईन सेंटर से है।
Comments
Post a Comment