जिला कोण्डागांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढोत्तरी से क्षेत्र में भय- का माहौल

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

जिला कोण्डागांव में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढोत्तरी से क्षेत्र में भय- का माहौल 


एक दिन में करीब 23 मरीज मिलने पर हडकम मचा

केशकाल। जिला प्रशासन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोण्डागांव जिले मेे दिनांक 21 जुलाई 2020 को एक दिन मे कोरोना के 23 मरीज मिलने पर जिला के समस्त विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीणों में भय एवं दहशत की महौल है, जिला प्रशासन द्वारा इसे गंभीर मामला मानते हुऐ जिला अंतर्गत सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों को इसके रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दी है। जिला प्रशासन के विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला में एक दिन में मिले 23 कोरोना मरीजों को बहुत ही गंभीरता से लेते हुऐ मास्क लगाने व शोसल डिस्टन्सिग की दूरी बनाने के साथ आवश्यक रूप से ग्रामीण बाहर गुमने फिरने पर भी नियंत्रण रखने का अपील की है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला में बढ रहे कोरोना मरीजों में सेना के जो जवान अपने बाहर राज्य से जिला में पहॅुचने के चलते कोरोना जवानों की संख्या ज्यादा बताया जा रहा है। जिला में बढ रहे कोरोना संक्रमण में बावजुद भी प्रायः केशकाल में देखा गया है कि अधिकाश लोग बिना मास्क लगाये फालतू घूमते फिरते देखा जा रहा है, कुछ लोग इस महामारी को नजर अंदाज करते हुये बिना मास्क और शासन का आदेश निर्देश का अवहेलना करते हुये घूमते नजर आ रहा है। इससे भविष्य में केशकाल में कोरोना संक्रमण बढने का प्रभल संभावना चर्चा का विषय बना हुआ है, साथी ही केशकाल में हर मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में भी कोरोना का भय एवं डर के कारण से सुरडोंगर ग्रामीण वासियों द्वारा बाजार बैठने में नराजगी व्यक्त करने का चर्चा जोरो पर है, जिससे केशकाल बाजार फिका रहा। इस गंभीर महामारी को नियत्रण करने के लिए जनता से जनहित में अपील किया है, शासन द्वारा निर्देशित आदेश निर्देश का कडाई से पालन करने अपना घर परिवार अपना गांव का बचाव करें। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की