मवेशियों से भरे ट्रक समेत हैदराबाद के तीन आरोपी गिरफ्तार
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
मवेशियों से भरे ट्रक
समेत हैदराबाद के तीन आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर, 17 जुलाई। नगरनार पुलिस ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक के चालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मवेशियों से भरे ट्रक को आरोपी हैदराबाद ले जा रहे थे।
नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में ओडिशा बॉर्डर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ओडिशा से जगदलपुर की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक टी एस 12 यू सी 5020 की तलाशी ली गई। अंदर देखने पर 30 बैल मिले जिन्हें आरोपियों द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद घोशुदीन, मोहम्मद वाजिब, मोहम्मद इश्माईल, मोहम्मद काजिम बताया। आरोपी हैदराबाद के रहने वाले हैं। आरोपियो पर पशु क्रूरता अधिनियम व छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है ।
Comments
Post a Comment