बस्तर की प्रवासी श्रमिक महिला को मिला स्वरोजगार
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
जगदलपुर 21 जुलाई 2020/ बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भोंड में आयोजित ’गोधन न्याय योजना’ के शुभारंभ के अवसर पर जिला विधायक नारायणपुर एवं हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप के द्वारा प्रवासी मजदूर श्रीमती भारती कश्यप को स्वरोजगार अपनाने के लिए सराहना किए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भोंड ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती चम्पा बघेल सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।
कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में सभी गतिविधियाँ बंद होने के कारण प्रवास में गये मजदूर घर वापस आए। उन्हें वैकल्पिक रोजगार देने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशन में आईटीआई आड़ावाल में दो दिवसीय रोजगार कैम्प 22-23 जून को आयोजित किया गया था। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जगदलपुर द्वारा उपस्थित श्रमिकों को विभाग में संचालित योजनाओं से अवगत कराया गया जिसमें श्रीमती भारती कश्यप ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आकर्षित होकर ’कपड़ा व्यवसाय’ में स्वरोजगार हेतु अपना आवेदन प्रस्तुत किया था। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जगदलपुर द्वारा जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति में उनका प्रकरण अनुशंसा कराकर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा बिलोरी से स्वीकृति प्राप्त किया गया।
श्रीमती भारती कश्यप को स्वीकृति पत्र हस्तषिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप के माध्यम से जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जगदलपुर द्वारा उपलब्ध कराया गया। बस्तर जिले में श्रीमती कश्यप सर्वप्रथम प्रवासी श्रमिक है जिन्होंने स्वयं का रोजगार स्थापित करने के दिशा में आगे आये है। विधायक श्री कश्यप ने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा श्रीमती भारती कश्यप को प्रोत्साहित करते हुए ’वृक्षारोपण’ में एक नींबू का पौधा वितरण कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment