युवोदय के वालंटियर्स के साथ आमचो इंद्रावती कठा लगाऊं बूटा अभियान गढ़ रही नई सोपान*
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
प्रेरणा ऐसी की स्थानीय संसाधन से बनाने लगे सैकड़ों ट्री-गार्ड
युवोदय के वालंटियर्स के साथ आमचो इंद्रावती कठा लगाऊं बूटा अभियान गढ़ रही नई सोपान
जगदलपुर 30 जुलाई 2020/ पौधे लगाने से कहीं ज्यादा उनका संरक्षण व पोषण सर्वोपरी है इसी को लक्ष्य बनाकर जिला-प्रशासन आमचो इंद्रावती कठा लगाऊं बूटा के तहत इंद्रावती नदी के दोनों किनारों पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। नदी के दोनों किनारों पर बसे 61 पंचायत के 81 गाँवों और लगभग 153 किलोमीटर के दायरे में तीन लेयर में पौधों को रोपने का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन की मार्गदर्शन में काम करते हुए युवोदय टीम पंचायत स्तर पर काम को आगे बढ़ाते हुए ऐसी प्रेरणा दी की ग्रामीण युवोदय टीम स्थानीय संसाधनों के जुगाड़ से ही सैकड़ों ट्री-गार्ड बना चुके हैं। जुगाड़ से बनाये जाने वाली इस ट्री-गार्ड की तकनीक से आमचो इंद्रावती कठा लगाऊं बूटा क्षेत्र व प्रदेश में नए सोपान गढ़ती नजर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती के दोनों तरफ कई वर्षों से पौध रोपण किया जा रहा है किंतु ट्री-गार्ड न होने और उन्हें संरक्षित न करने की वजह वे सभी पौधे वृक्ष बनने से पहले ही नष्ट हो जाते हैं इसलिए जिला प्रशासन ने इस मानसून में तय किया कि जितने भी पौधे लगाए जाएंगे उन सभी को ट्री-गार्ड से संरक्षित किया जाएगा। इसमें भी लक्ष्य ये तय किया गया कि हर पौधे की संरक्षण की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम के ग्रामीणों को ही युवोदय समिति बना कर दी जाएगी जिससे ग्रामीणों में उन पौधों को लेकर अपनत्व का भाव पैदा हो सके व हर ग्रामीण पौधों को अपना समझे। इसी उद्देश्य से उन्हें ही बिना खर्च के ट्री-गार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इसी प्रेरणा पर काम करते हुए विकासखंड बस्तर के कवीआसना पंचायत के सरपंच व ग्रामीण युवोदय समिति के सदस्यों ने बेशरम लाटा (झाड़ी) से ट्री-गार्ड बनाना शुरू किया।
कवीआसना पंचायत के सरपंच टाटीराम मौर्य स्वयं भी इस योजना से प्रभावित होकर सुबह-सुबह ग्रामीण समिति के युवाओं को साथ लेकर हर दिन बेशरम लाटा से ट्री-गार्ड बुनने में उनका हाथ बंटाते हैं। नदी किनारे यदि बेशरम लाटा की उपलब्ध न होने पर युवा सदस्यों द्वारा दूर-दराज के क्षेत्र से भी बेशरम लाटा काट कर लाया जाता है फिर ट्री गार्ड बनाने का काम किया जाता है। इस पंचायत में अब तक कुल 852 पौधों के लक्ष्य में से 663 पौधे लग चुके हैं जिसमें से 77 का जिओ टेक पूर्ण किया जा चुका है और लगभग 65 ट्री गार्ड बनाये जा चुके हैं। सरपंच टाटीराम मौर्य से साथ ग्रामीण युवोदय समिति के सदस्य पूरी लगन व मेहनत से पौध रोपण से लेकर ट्री गार्ड बनने व उसके बाद उनके संरक्षण हेतु संकल्पबद्ध है
Comments
Post a Comment