केशकाल विधायक संतराम नेताम ने राज्य के सभी पत्रकारों की दी धन्यवाद व उज्जवल भविष्य की कामना
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश
केशकाल विधायक संतराम नेताम ने राज्य के सभी पत्रकारों की दी धन्यवाद व उज्जवल भविष्य की कामना
केशकाल। केशकाल क्षेत्र के समचारों को प्रमुखता से प्रकाशन कर जनता व शासन व प्रशासन के ध्यान आकर्षित करने पर संपूर्ण छ.ग. राज्य के समस्त पत्रकारों को केशकाल विधायक एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व लोकप्रिय विधायक संतरामन नेताम ने केशकाल के समस्त पत्रकार गण व कोण्डागांव के समस्त पत्रकारगण जिन्होने अपने सब का संदेश एवं जी न्यूज 24 कोण्डागांव ए हिंदुस्तान सपनो का ब्लाग पोटल जगदलपुर तथा सूर्या भारती न्यूज कोरबा एवं न्याय की गोठ रायगढ व राज्य के समस्त पत्रकार भाईयों ने केशकाल विधायक संतराम नेताम के द्वारा राज्य के सभी पत्रकारों को केशकाल क्षेत्र के समाचार प्रकाशन के लिए पत्रकारों को दी गई धन्यवाद एवं शुभकामनाएं के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment