बस्तर संभाग के कई क्षेत्रों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाली पूर्व नक्सली दसमी माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण किया

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद


 बस्तर संभाग के कई क्षेत्रों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाली पूर्व नक्सली  दसमी माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण कि


जगदलपुर। बस्तर के कई क्षेत्रों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाली पूर्व नक्सली दसमी अब मुख्यधारा से जुड़ने वाली है।माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर दसमी ने बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. बस्तर एसपी दीपक कुमार झा. सीआरपीएफ 80 के कमाण्डेंट अमिताभ कुमार  के सामने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि यह लंबे समय से कई नक्सली घटनाओ में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप शामिल रही है। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य व चेतना नाट्य मण्डली अध्यक्ष दसमी कूहरामी ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया गया है। दशमी बहुत से नक्सली वारदातों में शामिल थी वर्ष 2015 में ग्राम कोलेंग के जनपद सदस्य पाण्डूराम का अपहरण कर हत्या की घटना, कोलेंग से नेतानार मार्ग पर पुलचा जोड़ान में पुलिस एवं माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, दरभा के पास पुलिस माओवादियों के बीच हुई गुठभेड़ जिसमे एपीसी कृष्णपाल सिंह शहीद हुए, तिरिया गुप्तेश्वर जानेवाले रास्ते मे बम फिट करना,मार्जुम में जनअदालत लगाकर तोंगपाल से मारेंगा रोड में कार्य करवा रहे ढेकेदार की हत्या करने की घटना, 06 सीआईएसएफ के जवान एवं 01 वाहन चालक की फायरिंग कर हत्या कर उन्हें मिला आम्म्स एम्युनेशन लुटने की घटना में अन्य माओवादियों के साथ शामिल थी यह "आमचो बस्तर,आमचो पुलिस" के तहत चलाये जा रही अभियान से प्रभावित होकर मुख्यधारा में आज जुड़ी है आत्मसमर्पण के पश्चात् दसमी कूहरामी को छ0ग0 पुनर्वास नीति के तहत दी जाने वाली 10.000/- रूपये प्रोत्साहन राशि शासन द्वारा दिया गया साथ ही केडर के अनुसार घोषित 05 लाख रूपये ईनाम राशि एवं दिये जाने वाले अन्य साविधाओं का लाभ भी दिया जावेगा।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की