संसदीय सचिव और महापौर ने किया निगम क्षेत्र के गोधन न्याय योजना की शुरुआत



संसदीय सचिव और महापौर ने किया निगम क्षेत्र के गोधन न्याय योजना की शुरुआत

नगर निगम जगदलपुर के एसएलआरएम सेंटर में किया गया कार्यक्रम

जगदलपुर 20 जुलाई 2020/राज्य सरकार की महत्वपूर्ण गोधन न्याय योजना का जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र का शुरुआत संसदीय सचिव नगरीय निकाय श्री रेखचन्द  जैन और महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने लालबाग स्थित एसएलआरएम सेंटर से विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर गणमान्य पार्षदगण  व जन प्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त प्रेम पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
      कार्यक्रम को संबोधित करते संसदीय सचिव व विधायक श्री रेखचंद जैन ने कहा कि आज पूरे प्रदेश भर मे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश में गोधन न्याय योजना की शुरुआत किया जा रहा है। गोधन न्याय योजना का मुख्य उद्देश्य गौमाता की संरक्षण व संवर्धन के लिए है साथ ही इससे गोबर खाद, रोजगार, गोठान व अन्य सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी, इससे पशुपालकों की आर्थिक मदद के साथ महिला समूह को रोजगार मिलेगा जिससे वह आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगी, साथ सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा नही होगा, गोबर खाद से हमारे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने मे मदद मिलेगी। इस योजना का प्रदेश भर मे 2502 गोठानों  मे शुरुआत हुआ है  जिसमें 2300 ग्रामीण व 202 नगरीय निकाय में शुरू  किया गया है।
      महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने गोघन न्याय योजना का आज से आगाज किया है यह देश का पहला राज्य है जो इस तरह की योजना की शुरूआत किया है जिसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार । इस गोधन योजना का लाभ पशुपालकों के साथ महिला समूह को होगा साथ ही गोबर खरीदी से रोजगार के अवसर मिलेगा, साथ किसानों को जैविक खाद मिलेगा, जमीन की उर्वरा शक्ति बढेगी, इस योजना मे सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी, शहरों के सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा नहीं  होगा, हमारे मुख्यमंत्री का नारा चार चिंहारी नरवा,धुरवा ,गरवा और बाडी से इस तरह प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है
      इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम कुमार पटेल ने इस योजना के विषय पर विस्तार से जानकारी दिया जिसपर आयुक्त ने बताया शहर मे कुल 500 पशुपालक है जिसमें 250 पशुपालकों का पंजीकरण हो गया है साथ ही इस योजना का क्रियान्वयन मिशन कलीन सिटी के माध्यम से किया जायेगा । जिसके लिये इस योजना  के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार इस योजना के तहत नगरीय निकायों मे गौठान, एस आर एल एम सेंटर एवं कम्पोस्ट पीट मे गोबर खरीदी केंद्र का स्थापित किया गया है। शहर के एसआरएलएम सेंटरो में लालबाग सेंटर, प्रवीर वार्ड सेंटर, नयामुडा सेंटर, धरमपुरा सेंटर, बोधधाट सेंटर में खरीदी केंद्र स्थापित किया गया है, साथ ही इसके खाद बनाने की प्रक्रिया के संबंध मे अतिथियों को जानकारी दिया। योजना के उद्देश्य का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए निगरानी हेतु अघिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी गयी है कार्यक्रम में इस योजना के तहत लोगों को पत्रक का वितरण भी अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा हरेली त्योहार की पारंपरिक रूप से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया। पूजा विधान के पश्चात राजकीय गीत का वाचन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की