विहिप बजरंग दल केशकाल, जिला कोण्डागाव से नीरज अग्निहोत्री ने विज्ञप्ति जारी करते हुवे छग सरकार की गौधन न्याय योजना

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद


विहिप बजरंग दल केशकाल, जिला कोण्डागाव से नीरज अग्निहोत्री ने विज्ञप्ति जारी करते हुवे छग सरकार की गौधन न्याय योजना की जमकर प्रशंसा की, साथ ही इस विषय पर  विपक्ष की नकारात्मक और व्यंग्यात्मक विरोध की तीखा विरोध किया , अग्निहोत्री ने कहा है कि गौधन न्याय योजना से ना केवल गौधन को  सम्मान मीलेगा, बल्कि बहुत हद तक गौधन की सुरक्षा भी होगी, जो गाय या बैल अनुपयोगी होने के बाद उसे गौमालिक किसी भी अंजान व्यक्ति या कसाईयो के हाथो बेच दिया करता थे अब निश्चिततौर पर  कम से कम गोबर के लिए ही सही सेवा करेगे,छग सरकार के मुखिया जो स्वयं  एक किसान परिवार से है और खेती किसानी को ना केवल करीब से देखा है बल्कि एक कृषक के तौर पर  स्वयं भी खेती किसानी को जीया है ने गौधन पर किये गये ताजे फैसले ने दिखा दिया कि उनके हृदय मे गौमाता के प्रति एक सम्मान है केन्द्र मे दुसरे राजनीतिक दल की सरकार,कोरोना संकट का दौर के चलते छग की खराब आर्थिक स्थिति के बावजूद छग सरकार ने गौधन योजना लाने का फैसला एक साहसिक और सराहनीय फैसला है, छग सरकार के गौधन न्याय योजना के माध्यम से ना केवल गौधन को सुरक्षा मिलेगी बल्कि गौमालिको की आय का एक नया माध्यम भी  खुलेगा,गौधन न्याय योजना के विरूद्ध कुछ  नकारात्मक टिप्पणी सामने आ रही है जो  सरासर गलत है आपत्तिजनक है यह सही है कि विभीन्न सरकारो द्वारा बनाये गये विभीन्न योजनाएं पटल पर आने के बाद असफल हो जाते है पर   15 वर्षो के बाद छग मे सरकार बनाने वाली कांग्रेस सरकार किसानो से जुडे तमाम विषयो पर कम से कम सकारात्मक पहल तो कर रही है ऐसी स्थिति मे विपक्ष को नकारात्मक विरोध अर्थात विरोध के लिए ही विरोध नही करना चाहिए, वैसे आज की स्थिति मे देखा जाए तो कोण्डागाव जिले बस्तर संभाग सहित पुरे छग मे विपक्ष प्राणशुन्य कोमा मे ही नजर आ रही है, जो छग की जनता के लिए बेहद नुकसानदायक है केन्द्र हो या राज्य हर जगह जनता के बेहतरी के  लिए एक ताकतवर और सक्रिय विपक्ष का होना बहुत आवश्यक होता है परन्तू दुख के साथ कहना पड रहा है कि छग मे प्रमुख विपक्षी अपना दायित्व ईमानदारी व सक्रियता से नही निभा पा रही है,कभी गौमाता के नाम राजनीति चमकाने वाले आज कांग्रेस सरकार का विरोध करते करते गौमाता पर ही व्यंग्यात्मक प्रहार कर गौमाता का अपमान कर रहे हैं,आज छग कांग्रेस सरकार ने जो गौधन न्याय योजना प्रारंभ की है ऐसे फैसलो की उम्मीद और इन्तजार हम भाजपा के 15वर्षीय शासनकाल मे करते रहे जो पुरी नही हुई,  अंततः एक बार फिर मै गौधन न्याय योजना के लिए छग सरकार को हृदय से आभार धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद करता हू छग कांग्रेसी सरकार इस न्याय योजना के साथ पुरा न्याय कर सके शुभकामनाएँ। फोटो संलग्न है।।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की