*संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जगदलपुर जिला बस्तर* *समाचार* *रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा कोविड-19 हेतु स्वेच्छिक दान की अपील* जगदलपुर 22 जुलाई 2020/ कलेक्टर एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी अध्यक्ष श्री रजत बंसल के द्वारा आम जनता से सहयोग राशि व भोज्य सामाग्री दान देने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु हम सब एक साथ मिलकर लड़ रहे है। इस संकट की घड़ी में जो दानदाता, गरीब, असहाय, जरूतमंदो के लिए कुछ करना चाहते है वे स्वेच्छा से सहयोग राशि दान कर सकते हैं। यदि कोई दानदाता भोज्य सामाग्री (दूध, चांवल, दाल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, आलू, प्याज आदि) देना चाहते है वे जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम (सम्पर्क नम्बर 07782-223122) में स्थित अनाज बैंक में सीधे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा बस्तर के खाता क्रमांक 10456202506, आईएफएससी कोड SBIN0000392 में एनआईएफटी, आरटीजीएस, पेटीएम, यूपीआई, गूगलपे इत्यादि से उपरोक्त खाते में सहयोग राषि दे सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु ओआईसी अलेकजेंडर चेरियन (94064-80100) से सम्पर्क किया जा सकता है। क्रमांक /637/शेखर *समाचार* *सीआरपीएफ आड़ावाल, ग्राम सितलावंड, उसरीबेड़ा, भानपुरी और परचनपाल के वर्णित परिधि क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित* जगदलपुर, 22 जुलाई 2020/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रजत बंसल द्वारा सीआरपीएफ क्वारेंटाईन सेंटर आड़ावाल में 01, थाना भानपुरी में पदस्थ 01 पुलिस कर्मचारी के निवास स्थान ग्राम सितलावंड, विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के ग्राम उसरीबेड़ा में 01, ग्राम भानपुरी में 03 और पचनपाल क्वारेंटाईन सेंटर से 02 मरीजों का जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित क्षेत्र के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्रमांक/638/

 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा कोविड-19 हेतु स्वेच्छिक दान की अपील*


जगदलपुर 22 जुलाई 2020/ कलेक्टर एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी अध्यक्ष श्री रजत बंसल के द्वारा आम जनता से सहयोग राशि व भोज्य सामाग्री दान देने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु हम सब एक साथ मिलकर लड़ रहे है। इस संकट की घड़ी में जो दानदाता, गरीब, असहाय, जरूतमंदो के लिए कुछ करना चाहते है वे स्वेच्छा से सहयोग राशि दान कर सकते हैं। यदि कोई दानदाता भोज्य सामाग्री (दूध, चांवल, दाल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, आलू, प्याज आदि) देना चाहते है वे जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम (सम्पर्क नम्बर 07782-223122) में स्थित अनाज बैंक में सीधे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा बस्तर के खाता क्रमांक 10456202506, आईएफएससी कोड SBIN0000392     में एनआईएफटी, आरटीजीएस, पेटीएम, यूपीआई, गूगलपे  इत्यादि से उपरोक्त खाते में सहयोग राषि दे सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु  ओआईसी अलेकजेंडर चेरियन (94064-80100) से सम्पर्क किया जा सकता है

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की