आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा’’ के तहत् दलपत सागर में वृक्षारोपण

 जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार

आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा’’ के तहत् दलपत सागर में वृक्षारोपण*

जगदलपुर 25 जुलाई 2020/  शहर की ऐतिहासिक तालाब दलपत सागर के किनारे शनिवार को आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा अभियान के तहत् वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संसदीय सचिव (नगरीय निकाय) व विधायक श्री रेखचंद्र जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, कमिश्नर श्री अमृत खलखो, आईजी श्री पी. सुन्दरराज, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस श्री दीपक झा, गणमान्य जनप्रतिनिधि सहित इंद्रावती बचाओं अभियान के सदस्यों ने वृक्षारोपण किए। जिला प्रशासन के द्वारा जिले में प्रवाहित होने वाली इंद्रावती नदी तट पर वृक्षारोपण अभियान ’’आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा’’ चलाया गया है। अभियान के तहत् इंद्रावती नदी के दोनों किनारे पर तीन स्तरीय वृक्षारोपण किया जा रहा है। नदी तट पर लगभग 82 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण में लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। इस अभियान में गत् 21 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम पर तीरथा ग्राम पंचायत में 50 हजारवां पौधा युवोदय के वाॅलिंटियर के द्वारा लगाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के जागरूक नागरिक, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं और युवोदय के वाॅलिंटियर सहित ग्रामीणजन अपनी भागीदारी दे रहे हैं।

--

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की