ओमप्रकाश मरकाम बनें सरपंच संघ के अध्यक्ष
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रगतिशील किसान केशकाल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के आधारस्तभ रहे स्वर्गीय श्री बुद्सन मरकाम जी के सुपुत्र डोहलापारा के सरपंच श्री ओमप्रकाश मरकाम सरपंच संघ केशकाल के अध्यक्ष चुने गए हैं जनपद पंचायत केशकाल के लगभग 57 सरपंचों के द्वारा श्री मरकाम को अध्यक्ष बनाये जाने की लिखित सहमति जताई गई है कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सभी सरपंचों के द्वारा लिखित समर्थन करते हुए ओमप्रकाश को अध्यक्ष चुना गया
बधाई हो मरकाम जी.... जय आदिवासी
ReplyDelete