जिला कोण्डागांव में कोरोना कोवीड-19 की बढते संख्या को देखते हुये नगरीय क्षेत्र में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ताला बंदी
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद
जिला कोण्डागांव में कोरोना कोवीड-19 की बढते संख्या को देखते हुये नगरीय क्षेत्र में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ताला बंदी
केशकाल। कोरोना कोवीड-19 की जिला कोण्डागांव अंतर्गत दिनांक 22 जुलाई 2020 के तहत 2 नये मरीज के साथ वर्तमान में कोरोना के 28 एक्टीव मरीज होने का पुष्टि छ.ग. में कोवीड-19 की मीडिया प्रभारी एवं राज्य कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर कोवीड-19 से जारी आकडा के अनुसार जानकारी मिला है। छ.ग. राज्य में सबसे अधिक कोरोना पाजिटिव रायपुर में कुल मरीजो की संख्या 1384 में 697 अब तक ठीक होकर अपने घर चले गये है, शेष 677 एक्टिव केस की जानकारी मिली है, दिनांक 22 जुलाई 2020 की तारीख में रायपुर में ही 70 पाजिटिव मरीज मिलने के साथ रायपुर प्रथम स्थान में है, राज्य भर में सबसे कम कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या राज्य के जिला सुरजपुर मे कुल 33 लोगों में 31 ठीक होकर चले गये दिनांक 22 जुलाई 2020 के हिसाब से 2 एक्टीव केस है। इसी प्रकार कोण्डागांव जिला में कुल 44 मरीजों में 16 लोग ठीक होकर चले गये आज के तारिख 2 मरीजों का पाजिटिव आने के कारण वर्तमान में एक्टीव केस 28 बताया गया है, इसी प्रकार केशकाल से लगा हुआ जिला कांकेर में दिनांक 22 जुलाई 2020 को 15 नये पाजिटिव केस आने के साथ वर्तमान में 68 पाजिटिव केस है, जिसमें कुल केस 163 पाजिटिव में 95 पाजिटिव केस ठीक होकर चले गये। इसी प्रकार कोण्डागांव जिला से लगा हुआ जिला नारायणपुर जिले में कुल पाजिटिव केस 150 लोगों में से 101 लोग ठीक हुआ है, 22 जुलाई 2020 के जानकारी के हिसाब से 5 नवीन केस के साथ वर्तमान 49 पाजिटिव केस होने की जानकारी मिला है। जिला बस्तर में दिनांक 22 जुलाई 2020 के तहत कुल पाजिटिव केस 108 में 74 लोग ठीक होकर चले जाने के बाद दिनांक 22 जुलाई 2020 को 6 पाजिटिव केस के साथ वर्तमान में एक्टीव केस की संख्या 33 बताया गया। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल काॅलेज में नर्स पद पर पदस्थ एक युवती को पाॅजिटिव केस पाये जाने पर जगदलपुर में खलबली मचा हुआ है, पाजिटिव नर्स की जानकारी मिलते ही पिडित युवती को मेडिकल काॅलेज में क्वारानटाईन किये जाने की जानकारी मिला है, साथ ही जो नर्स को पाजिटिव पाया गया इनके निवास स्थान के आस-पास क्षेत्र को भी सील किये जाने का जानकारी सूत्रों से मिला है।
उल्लेखनीय है, कि जिला कोण्डागांव में कोरोना के बढते संख्याओं को देखते हुये जिला कलेक्टर कोण्डागांव द्वारा नगरीय क्षेत्र में 25 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक लाॅक डाउन किया गया है, विकास खण्ड बडेराजपुर विश्रामपुरी ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी ब्लाॅक के ग्राम रावसवाही के एक युवक बोरगाडी में मजदूरी करने हैदराबाद गया था, यहा ंसे वापस घर आते वक्त इस युवक को फरसगांव ब्लाॅक के बडेडोंगर क्वारानटाईन सेंटर में रखा गया था, इस युवक का रिपोर्ट पाजिटिव आने के चलते युवक को दिनांक 22 जुलाई 2020 को स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस के मद्द से बडेंडोंगर से डिमरापाल मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में ले जाकर पुनः क्वारानटाईन की जानकारी मिला है। साथ ही क्वारानटाईन किये गये ग्राम के आसपास शासन प्रशासन द्वारा इस महामारी के रोकथाम के लिए इसी क्वाराइनटाईन स्थल बडेडोंगर को सील किया गया है। इसी प्रकार कोण्डागांव जिले में बढते कोरोना संक्रमण संख्याओं को देखते हुये केशकाल नगर में भी लोगों में दहशत का महौल है, लेकिन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नेतृत्व निरंतर इस महामारी के रोकथाम के लिए लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है, लेकिन केशकाल नगर में विश्वभर में चलने वाली इस कोरोनो महामारी का असर को नजर अंदाज करते हुये नगर में शासन प्रशासन का आदेश निर्देश को ठेंगा दिखाते हुये लापरवाही पूर्वक बिना मास्क लगाये अनाकृत रूप से कई लोग नगर में घूमते हुये नजर आना इस विषय को लेकर नगर में चर्चा का बाजार गरम है।
Comments
Post a Comment