आकाशीय बिजली गिरने पर एक युवक का मृत्यु व अन्य घायल

आकाशीय बिजली गिरने पर एक युवक का मृत्यु व अन्य घायल



केशकाल@  विकासखंड केशकाल की ग्राम पंचायत कुएं के आश्रित ग्राम मिड्दे के निवासी अनिल कुमार कोराम पिता मंगल कोराम जाति गोड़ उम्र 18 वर्ष एवं इसी गांव के 7 वर्षीय बालक नागेश कुमार हेडको पिता बाजारों हिडको दिनांक 27 जुलाई 2020 को घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में मवेशी चराने गए थे अचानक बादल गरज के साथ वर्षा व आकाशीय बिजली की बचाव में जंगल की एक झाड़ के नीचे खड़े रहे उतने में ही अकाशी बिजली झाड़ के ऊपर गिरने पर अनिल कोराम घटनास्थल पर मृत्यु हो गई वही पास में खड़े अन्य युवक नागेश हिडको पिता बाजाऱु िहडको को गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को 108 से सामुदायिक केंद्र लाया है केशकाल तहसील के ग्राम कुएं के ग्राम मिडदे के चार लोग दिनांक 27 जुलाई के दोपहर 4:00 बजे गांव से 2 किलोमीटर दूरी पर घने जंगल में अपने मवेशीयो को चराने के दौरान अचानक वर्षा पानी आकाशीय बिजली गिरने पर बेहडा झाड़ के नीचे अपने बचाव के लिए खड़े रहे गांव का अनिल कोराम 18 वर्ष की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई साथ में रहे 7 वर्षीय बालक नागेश को घायल हो गया घायल बालक नागेश को रात्रि ही 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल लाकर एडमिट किया गया समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक अनिल को ग्राम का शव पीएम के लिए पुलिस थाना धनोरा लाया गया है थाना में मामले की मर्ग कायम करते हुए आगामी कार्रवाई जारी है

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की