गिरदावरी के कार्य को पूरी गंभीरता एवं त्रुटि रहित ढंग से संपादित करें : कलेक्टर श्री बंसल*

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

*गिरदावरी के  कार्य को पूरी गंभीरता एवं त्रुटि रहित ढंग से संपादित करें : कलेक्टर श्री बंसल*


*राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश*


जगदलपुर 19 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य को सही ढंग से सम्पन्न करने हेतु गिरदावरी के कार्य को पूरी गंभीरता एवं त्रुटि रहित ढंग से संपादित  करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री बंसल रविवार 19 जुलाई को कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड जगदलपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित कोरोना  जागरूकता तथा भुईंया  साफ्टवेयर सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए है।

कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान  खरीदी शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है  इसमें किसी भी प्रकार की  त्रुटि एवं लापरवाही की बिल्कुल भी  गुंजाइश नही है। कलेक्टर ने कहा कि  गिरदावरी का कार्य 1 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा।उन्होंने सभी पटवारियों तथा कृषि विभाग के मैदानी अमले को मौके पर उपस्थित होकर  गिरदावरी करने को कहा। इसके पूर्व उन्होंने भुइँया साफ्टवेयर में डाटा अद्यतन के कार्य को एक अगस्त तक पूरा कर लेने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर ने कहा कि अभिलेख शुद्धता का कार्य  भी अत्यंत  महत्वपूर्ण है।इस कार्य को भी पूरी सावधानी के साथ पूरा करने को कहा।उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को संवेदनशील एवं आम लोंगो के प्रति जवाबदेह  होकर सकारात्मक छवि का निर्माण करने को कहा। 

श्री बंसल ने गरीब एवं आम नागरिकों के समस्याओँ का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने पटवारियों को पूरे समय हल्के में उपस्थित रहने को कहा ।इसके अलावा  उन्होंने  जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आम लोंगो को  जागरुक करने क्वारेंटिंन सेंटरों में निर्देशो का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा।इसके साथ कोरोना के लिए जागरूकता अभियान के गठित ग्राम समिति को एक्टिव रखने और किसानों के हितों से जुड़े शासकीय योजनाओं का लाभ किसानों को दिलवाने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहायक कलेक्टर सुश्री  रेना जमील सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), कृषि विभाग के अधिकारी, तहसीलदार  राजस्व निरीक्षक पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की