उड़ीसा से गांजा लेकर निकले दो तस्करों को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

 ओड़िसा से गाँजा ले कर निकले दो तस्करों को कोतवाली पुलिस ने  धर दबोचा

जगदलपुर  कोतवाली मामले की जानकारी देते हुए एमन साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओड़िसा से दो लोग मोटरसाइकिल में गाँजा रखकर परिवहन कर रहे है। जो जगदलपुर की ओर आ रहे है, मामले को तत्काल  कारवाही करते हुए  पुलिस टीम गठित कर आमगुडा चौक पर चेकिंग पोस्ट लगाकर मुखबिर द्वारा बताये हुए वाहन दिखा , जिसे रोककर पूछताछ किया एवम उनके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे 21, 240 किलोग्राम गाँजा जिसकी कीमत लगभग 1,05,000 आँकी गयी है। गाँजा को जपत कर एन. डी. पी. एएस. एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संतोष परिहार निवासी गोंदिया , महाराष्ट्र एवम सनत लाल लीलहरे निवासी बालाघाट मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की