लॉकडाउन का जायजा लेने कलेक्टर व एसपी पहुंचे केशकाल, नगर भ्रमण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश*
जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार
*लॉकडाउन का जायजा लेने कलेक्टर व एसपी पहुंचे केशकाल, नगर भ्रमण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश*
केशकाल:- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने जिले में सप्ताह भर के लिए घोषित किये गए लॉकडाउन का केशकाल नगर व आसपास इलाके में कितना पालन हो रहा है, इसे जायजा लेने कोंडागांव कलेक्टर और एसपी केशकाल पहुंचे, इस दौरान केशकाल एसडीएम व पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ाई बरतने के निर्देश अफसरों दिए।
बता दें कि जिले भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिस पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 25 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसी क्रम में शनिवार शाम कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने केशकाल पहुंच नगर का निरीक्षण किया। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने एसडीएम दीनदयाल मण्डावी व एसडीओपी अमित पटेल से चर्चा के दौरान नगर के गली-मोहल्लों के अलावा मुख्य सड़कों पर बिना वजह घूमने वालों पर कार्रवाई करने को कहा।
केशकाल एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार केशकाल पुलिस ने सड़क पर बेवजह घूमने वालों थाना परिसर के सामने चेकपोस्ट लगाकर चलानी करवाई करना भी शुरू कर दिया है, जिसमें लॉक डाउन व यातायात के नियमों का मखौल उड़ाकर बेवजह सड़कों पर घूम रहे सैकड़ों घुमक्कड़ों के वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रहीं है। शनिवार से शाम तक लगभग 1800 रुपए का चालान काटा गया।
Comments
Post a Comment