आज जिले के 9 कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर

बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद

 जगदलपुर मेडिकल कॉलेज

आज जिले के 9 कोरोना पाॅजिटिव मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर

*अब तक जिले के कुल 60 मरीज हो चूके पूर्णतः स्वस्थ*

जगदलपुर 18 जुलाई 2019/ शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल डिमरापाल जगदलपुर में ईलाज करा रहे बस्तर जिले के 9 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद आज 18 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के उपरांत सकुशल अपने-अपने घर लौट गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के कुल 65 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में से अब तक 60 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चूके हैं। वर्तमान में जिले के केवल 4 कोरोना पाॅजिटिव मरीज ही अस्पताल से छुट्टी होने के लिए शेष रह गए हैं। इन 4 व्यक्तियों का शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल डिमरापाल जगदलपुर के कोविड-वार्ड मे ईलाज चल रहा है। डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को शासकीय मेडिकल काॅलेज अस्पताल डिमरापाल जगदलपुर के कोविड-वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां पर प्रशक्षित विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं चिकित्सीय अमले द्वारा निर्धारित प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए मरीजों का समुचित ईलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्णतः स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले सभी व्यक्तियों में प्रसन्नता का भाव दिखलाई दे रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की