Posts

Showing posts from July, 2020

ईद और रक्षाबंधन की त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कल खुलेंगे दुकाने 10:00 बजे तक

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद  ईद और रक्षाबंधन की त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कल खुलेंगे दुकाने 10:00 बजे तक ईद और रक्षाबंधन के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए 1,8,2020 को प्रातः 10:00 बजे तक किराने की दुकान के माध्यम से ईद में रक्षाबंधन त्यौहार में उपयोग में आने वाले अन्य सामग्री का वितरण वितरण भंडारण परिवहन संबंधी गतिविधियों के लिए अतिरिक्त समय दिया जाता है

महारानी अस्पताल का एक्सरे ऑपरेटर और स्टोर कीपर सही 4 क्रोना पॉजिटिव पाए जाने पर मचा हड़कंप

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद महारानी अस्पताल का एक्सरे ऑपरेटर और स्टोर कीपर सही 4  क्रोना पॉजिटिव पाए जाने पर मचा हड़कंप ओपीडी एक्स-रे कक्ष स्टोर रूम को किया गया  सील महारानी अस्पताल में पदस्थ स्टोरकीपर और दूसरे ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया है स्टोर कीपर के अलावा उनके परिवार के दो अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं अब अस्पताल प्रबंधन स्टोरकीपर और ऑपरेटर के बारे में जानकारी कटक करने में लगी है कि वह किन किन वार्डों मैं गए तथा कितने लोग उनके संपर्क में आए थे कर्मचारी में संक्रमण मिलने के बाद अस्पताल के स्टोर रूम में एक्सरे रूम और ओपीडी को सील कर दिया गया अस्पताल सूत्रों के अनुसार इस टोपी पर ऑल एक्सरे ऑपरेटर के संपर्क में आए 100 Lok jismein 60 मरीज भी शामिल है उनकी सूची तैयार की जा रही है संयुक्त संचालक दीपक जोशी ने जानकारी देते हुए हमें बताया कि स्टोरकीपर के संपर्क में 20 स्टाफ की जांच की गई जो नेगेटिव आए हैं तथा अन्य की जांच की कार्रवाई जारी है मामला सामने आने के बाद अस्पताल को सैनिटाइजर करने का काम प्रारंभ क...

बस्तर काजू:- राजनगर बकावण्ड काजू प्रसंस्करण केंद्र से बस्तर को मिला एक नई पहचान

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद * बस्तर काजू:- राजनगर बकावण्ड काजू प्रसंस्करण केंद्र से बस्तर को मिला एक नई पहचान* *लघु वनोपज के माध्यम से स्व-सहायता समूह की महिलाएं हुईं आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर* जगदलपुर  31 जुलाई 2020/  बस्तर जिले में महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की एक नई गाथा रची जा रही है। महिलाओं को वनधन विकास योजना और मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत बस्तर वनमण्डल के अंतर्गत 4 वनवृत में 614 महिला स्वसहायता समूह द्वारा लघु वनोपज का संग्रहण और प्रसंस्करण कार्य किया जा रहा है। जिला यूनियन जगदलपुर एवं बस्तर वनमण्डल के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति विकासखण्ड बकावण्ड के ग्राम राजनगर में काजू प्रसंस्करण केंद्र की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर द्वारा यूरोपियन कमीशन योजना के तहत् वर्ष 2013 में काजू संग्राहकों को उचित मजदूरी एवं प्रसंस्करण से स्व-सहायता समूह के महिला सदस्यों को प्रतिमाह निरंतर आमदनी का श्रोत मानते हुए स्वीकृति दी गई थी।     बस्तर क्षेत्र में काजू का वृक्षारोपण वर्ष 1979 से शासन के विभिन्न योजनाओं जैसे- सुनिश्चित रोजगार योजना, जलग्रहण क्षेत्र...

युवोदय के वालंटियर्स के साथ आमचो इंद्रावती कठा लगाऊं बूटा अभियान गढ़ रही नई सोपान*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद प्रेरणा ऐसी की स्थानीय संसाधन से बनाने लगे सैकड़ों ट्री-गार्ड युवोदय के वालंटियर्स के साथ आमचो इंद्रावती कठा लगाऊं बूटा अभियान गढ़ रही नई सोपान जगदलपुर 30 जुलाई 2020/ पौधे लगाने से कहीं ज्यादा उनका संरक्षण व पोषण सर्वोपरी है इसी को लक्ष्य बनाकर जिला-प्रशासन आमचो इंद्रावती कठा लगाऊं बूटा के तहत इंद्रावती नदी के दोनों किनारों पर पौधरोपण का कार्य किया जा रहा है। नदी के दोनों किनारों पर बसे 61 पंचायत के 81 गाँवों और लगभग 153 किलोमीटर के दायरे में तीन लेयर में पौधों को रोपने का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन की मार्गदर्शन में काम करते हुए युवोदय टीम पंचायत स्तर पर काम को आगे बढ़ाते हुए ऐसी प्रेरणा दी की ग्रामीण युवोदय टीम स्थानीय संसाधनों के जुगाड़ से ही सैकड़ों ट्री-गार्ड बना चुके हैं। जुगाड़ से बनाये जाने वाली इस ट्री-गार्ड की तकनीक से आमचो इंद्रावती कठा लगाऊं बूटा क्षेत्र व प्रदेश में नए सोपान गढ़ती नजर आ रही है।     उल्लेखनीय है कि बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती के दोनों तरफ कई वर्षों से पौध रोपण किया जा रहा है किंतु ट्री-गार्ड न होने और उन्हें संरक्षित न करने...

बस्तर एसडीएम ने किया गौठानों का निरीक्षण*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर एसडीएम ने किया गौठानों का निरीक्षण गौठानों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश जगदलपुर 30 जुलाई 2020/  कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बस्तर द्वारा विकासखण्ड के मधोता-02 और भैंसगांव के गौठान का निरीक्षण किया गया। एसडीएम बस्तर  श्री गोकुल रावटे ने मधोता में ग्राम गौठान समिति के सदस्यों, सरपंच, सचिव और नोडल अधिकारी से चर्चा कर गौठान की समस्या व गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। गौठान में पानी की समस्या के निराकरण हेतु अन्य उपलब्ध स्रोत से पाइप लाइन के माध्यम से गौठान एवं चारागाह के पानी की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।       भैंसगांव के स्व-सहायता समूह के सदस्यों से वर्मी कम्पोस्ट बनाने की प्रकिया के संबंध में अवगत होकर गौठान में वर्मी कम्पोस्ट पिट का निर्माण प्रारंभ करने एवं चारागाह के लिए बाढ़ लगाने की व्यवस्था हेतु सरपंच, सचिव को निर्देश दिए। गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत् की जा रही गोबर खरीदी की जानकारी अद्यतन रखने के लिए एसडीएम ने कहा।

बस्तर जिले में आज 5 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद   बस्तर जिले में आज 5 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें से 3 व्यक्ति शासकीय मेडिकल कालेज के स्वास्थ्य कर्मी एवं 2 व्यक्ति कलेक्टोरेट के कर्मी के है।जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा  संबधित क्षेत्र में आवश्यक करवाई की जा रही है।

काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग: शहर के सभी वार्डों और ग्राम पंचायतों में टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग: शहर के सभी वार्डों और ग्राम पंचायतों में टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश* जिला स्तरीय कोरोना टास्क समिति की बैठक*  जगदलपुर 29 जुलाई 2020/  जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही शहर के सभी वार्डों और ग्राम पंचायतों में टीम बनाकर करने के निर्देश कलेक्टर श्री रजत बंसल ने बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोरोना टास्क समिति की बैठक में दिए। उन्होंने काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु जिनकी ड्यूटी लगाई जा रही है उनकी उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करने कहा। समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं श्री इंद्रजीत चंद्रवाल, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।        बैठक में कलेक्टर ने श्री बंसल ने मेडिकल काॅलेज के लैब में की जा रही कोरोना टेस्ट, एन्टीजन टेस्ट, टूनेट टेस्ट की स्थिति का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोे क्वारेंटाइन सेंटर, बाजार स्थलों और शहर के वार्डवार रेंडम सैंपलिंग करने के निर्देश दिए। साथ...

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का असर, मलेरिया पीड़ितों की संख्या घटी

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का असर, मलेरिया पीड़ितों की संख्या घटी पहले चरण के दौरान जांच में मिले थे 4.60 प्रतिशत मरीज, दूसरे चरण में अब तक 1.31 प्रतिशत ही मिले* *अभियान के दूसरे चरण में अब तक 22.34 लाख लोगों की जांच, मलेरिया के साथ ही अनीमिया* *और कुपोषण मुक्ति की पहल *भारत सरकार ने भी सराहा है मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान को* जगदलपुर 29 जुलाई 2020/  बस्तर संभाग में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का असर दिखने लगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस साल जनवरी-फरवरी में इसके पहले चरण के दौरान 14 लाख लोगों से अधिक की जांच कर मलेरिया पॉजिटिव पाए गए लोगों का तत्काल इलाज किया गया था। उस समय जांच किए गए 14 लाख छह हजार लोगों में से 64 हजार 646 (4.60 प्रतिशत) मलेरिया पीड़ित पाए गए थे। अभी अभियान के दूसरे चरण के दौरान मलेरिया पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या में उल्लेखनीय कमी देखी जा रही है। दूसरे चरण में अभियान का दायरा बढ़ाते हुए पहले से अधिक क्षेत्र एवं जनसंख्या को शामिल कर 23 लाख 46 हजार लोगों के परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। इस चरण में अब तक 22 लाख 34 हजार लोगों के रक्त की ज...

बस्तर जिले में आज कुल 19 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव

Image
 जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार   बस्तर जिले में आज कुल 19 लोंगो का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।इसमें से 18 लोग आड़ावाल क्वारेंटिंन सेंटर से एवम एक व्यक्ति रेल्वे कालोनी जगदलपुर क्वारेंटिंन सेंटर के है।जिला प्रशासन एवम स्वास्थ विभाग द्वारा संबधित क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

31 जुलाई प्रातः 11.00 बजे से 06 अगस्त 2020 रात्रि 12.00 बजे तक समस्त गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक

Image
 जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार 31 जुलाई प्रातः 11.00 बजे से 06 अगस्त 2020 रात्रि 12.00 बजे तक समस्त गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक *जगदलपुर नगर पालिक निगम एवं बस्तर नगर पंचायत के क्षेत्रो को घोषित किया गया कंटेनमेन्ट जोन* *सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, अशासकीय कार्यालय 6 अगस्त तक रहेंगे बंद* *ईद एवं रक्षाबंधन के त्यौहार की खरीददारी के लिए 31 जुलाई को 11 बजे तक मिलेगी छूट* जगदलपुर , 28. जुलाई 2020/  कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल ने  बस्तर जिले में विशेषतः नगर पालिक निगम, जगदलपुर एवं बस्तर नगर पंचायत में प्रतिदिन लगातार कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि बस्तर जिले में आज दिनांक तक कुल 69 कोरोना पाजिटिव मरीजो की पहचान की गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार कोरोना पाजिटिव पाये जाने वाले क्षेत्रों में कंटेनमेन्ट जोन बनाये गये है। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि कोविड -19 से बचने क...

कैम्पा योजना के तहत विकास कार्यों की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए दिया गया प्रशिक्षण*

Image
 जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार कैम्पा योजना के तहत विकास कार्यों की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी के लिए दिया गया प्रशिक्षण *वृत्तस्तरीय कार्यशाला में जुटे बस्तर संभाग के वन विभाग के आला अधिकारी* जगदलपुर 28 जुलाई 2020/ राज्य कैम्पा योजना के तहत् विकास कार्यों की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए वृत्त स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंगलवार 28 जुलाई को जगदलपुर के वन विद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में कार्यो की स्वीकृति एवं अभिलेखन, एपीओ की तैयारी तथा लेखांकन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके साथ ही यहां पूर्व में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा भी कीगई। राज्य कैम्पा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रीनिवास राव द्वारा कैम्पा योजना के तहत कार्यों की स्वीकृति से लेकर विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में विशेष रूप से जगदलपुर वन वृत्त मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी श्री अभय श्रीवास्तव, बस्तर वनमण्डलाधिकारी सुश्री स्टायलो मण्डावी, सुकमा वन मण्डलाधिकारी श्री आरडी तारम, दंतेवाडा वनमण्डाधिकारी श्री संदीप बल्गा, बीजापुर वनमण्डलाधिकारी...

लालबाग मैदान में अस्थाई सब्जी मार्केट का कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण*

Image
  जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार लालबाग मैदान में अस्थाई सब्जी मार्केट का कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण* जगदलपुर 28 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा शहर के लालबाग मैदान में लगाए जा रहे अस्थाई सब्जी मार्केट का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त को मैदान की नियमित साफ-सफाई करवाने और साथ ही सब्जी विक्रेताओं को सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिदार, आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

चित्रकोट, बस्तर, केशलूर के क्वारेंटाईन सेंटर* *शहर के नयामुण्डा, रेलवे काॅलोनी, पथरागुड़ा और आड़ावाल नयापारा* *क्षेत्र के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित*

Image
 जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार चित्रकोट, बस्तर, केशलूर के क्वारेंटाईन सेंटर* शहर के नयामुण्डा, रेलवे काॅलोनी, पथरागुड़ा और आड़ावाल नयापारा क्षेत्र के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को किया गया कंटेनमेंट जोन घोषित* जगदलपुर 28 जुलाई 2020/  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रजत बंसल द्वारा वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था, जिसमें आईटीआई केशलूर क्वारेंटाईन सेंटर से 14 मरीज, ग्राम चित्रकोट के डीएव्ही स्कूल क्वारेंटाईन सेंटर से 03 मरीज, ग्राम बस्तर के कस्तुरबा गांधी बालिका आश्रम क्वारेंटाईन सेंटर से 01 मरीज मिले हैं। इसी प्रकार जगदलपुर शहर के नयामुण्डा मालवीय वार्ड में 01 मरीज, रेलवे काॅलोनी में 01 मरीज, पथरागुड़ा पारा में 01 मरीज और आड़ावाल नयापारा से 03 मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए उक्त क्षेत्र के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।       उक्...

आकाशीय बिजली गिरने पर एक युवक का मृत्यु व अन्य घायल

Image
आकाशीय बिजली गिरने पर एक युवक का मृत्यु व अन्य घायल केशकाल @  विकासखंड केशकाल की ग्राम पंचायत कुएं के आश्रित ग्राम मिड्दे के निवासी अनिल कुमार कोराम पिता मंगल कोराम जाति गोड़ उम्र 18 वर्ष एवं इसी गांव के 7 वर्षीय बालक नागेश कुमार हेडको पिता बाजारों हिडको दिनांक 27 जुलाई 2020 को घर से 2 किलोमीटर की दूरी पर जंगल में मवेशी चराने गए थे अचानक बादल गरज के साथ वर्षा व आकाशीय बिजली की बचाव में जंगल की एक झाड़ के नीचे खड़े रहे उतने में ही अकाशी बिजली झाड़ के ऊपर गिरने पर अनिल कोराम घटनास्थल पर मृत्यु हो गई वही पास में खड़े अन्य युवक नागेश हिडको पिता बाजाऱु िहडको को गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को 108 से सामुदायिक केंद्र लाया है केशकाल तहसील के ग्राम कुएं के ग्राम मिडदे के चार लोग दिनांक 27 जुलाई के दोपहर 4:00 बजे गांव से 2 किलोमीटर दूरी पर घने जंगल में अपने मवेशीयो को चराने के दौरान अचानक वर्षा पानी आकाशीय बिजली गिरने पर बेहडा झाड़ के नीचे अपने बचाव के लिए खड़े रहे गांव का अनिल कोराम 18 वर्ष की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई साथ में रहे 7 वर्षीय बालक नागेश को घायल हो गया घायल बालक नागेश को रात्र...

कोतवाली परपा थाने में दो संक्रमित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लाने के बाद दोनों व्यक्ति का क्रोनो पॉजिटिव आने से थाने को सुरक्षा की दृष्टि से सील किया गया है

Image
  जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर । शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कहर से अब पुलिस थाने भी सुरक्षित नहीं हैं। बस्तर में अबतक 2 थाने कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील हो चुके हैं। हाल ही में कुछ लोगो को अपराधिक प्रकरण के कारण थाना परपा में लाया गया था, जिनमें 02 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है जिससे थाना परपा पुलिस एवं आमजनों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आगामी आदेश तक सील किया गया है यहाँ सभी प्रकार के आने जाने वाले पर रोक लगा दी गई है एवं थाना परपा के सभी कार्य सिटी कोतवाली के जरिये किये जाएंगे।

जिला कंट्रोल रूम ’’साँगा-जाना’’ की स्थापना

Image
 जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार जिला कंट्रोल रूम ’’साँगा-जाना’’ की स्थापना *शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण और आजीविका से संबंधित जानकारी व शिकायतों के लिए* जगदलपुर 27 जुलाई 2020/  जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण और आजीविका से संबंधित जानकारी व शिकायतों के लिए जिला कंट्रोल रूम ’’साँगा-जाना’’ की स्थापना की गई है। साँगा-जाना कंट्रोल रूम का सम्पर्क नम्बर 07782-224785 है। लोगों की स्वास्थ्य, कुपोषण, शिक्षा और आजीविका से संबंधित आवश्यक. जानकारी के लिए इस कंट्रोल रूम का स्थापना किया गया है। जिसमें लोगों की जिज्ञासाओं से संबंधित जानकारी दी जाती है। जैसे स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रसवपूर्व देखभाल में गर्भवती महिलाएं-गर्भावस्था की पुष्टि करना, एएनएम के साथ पिछले बच्चे के जन्म के दौरान किसी भी जटिलता पर चर्चा करना, मौसमी बीमारियों पर चर्चा करना, गर्भावस्था के दौरान आहार का पालन, व्यक्तिगत बैंक खाता खोला एचबी आकलन के लिए रक्त परीक्षण, गर्भावस्था के लिए मूत्र परीक्षण और शुगर या प्रोटीन की उपस्थिति, मलेरिया जांच व दवाईयां, बच्चे पर एनीमिया जानकारी और पूरक पोषण की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा मले...

ओमप्रकाश मरकाम बनें सरपंच संघ के अध्यक्ष

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद ओमप्रकाश मरकाम बनें सरपंच संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ आदिवासी नेता प्रगतिशील किसान केशकाल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के आधारस्तभ रहे स्वर्गीय श्री बुद्सन मरकाम जी के सुपुत्र डोहलापारा के सरपंच श्री ओमप्रकाश मरकाम सरपंच संघ केशकाल के अध्यक्ष चुने गए हैं जनपद पंचायत केशकाल के लगभग 57 सरपंचों के द्वारा श्री मरकाम को अध्यक्ष बनाये जाने की लिखित सहमति जताई गई है कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए सभी सरपंचों के द्वारा लिखित समर्थन करते हुए ओमप्रकाश को अध्यक्ष चुना गया

लॉकडाउन का जायजा लेने कलेक्टर व एसपी पहुंचे केशकाल, नगर भ्रमण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश*

Image
जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार * लॉकडाउन का जायजा लेने कलेक्टर व एसपी पहुंचे केशकाल, नगर भ्रमण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश*  केशकाल:- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने जिले में सप्ताह भर के लिए घोषित किये गए लॉकडाउन का केशकाल नगर व आसपास इलाके में कितना पालन हो रहा है, इसे जायजा लेने कोंडागांव कलेक्टर और एसपी केशकाल पहुंचे, इस दौरान केशकाल एसडीएम व पुलिस प्रशासन को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ाई बरतने के निर्देश अफसरों दिए। बता दें कि जिले भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिस पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 25 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसी क्रम में शनिवार शाम कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने केशकाल पहुंच नगर का निरीक्षण किया। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने एसडीएम दीनदयाल मण्डावी व एसडीओपी अमित पटेल से चर्चा के दौरान नगर के गली-मोहल्लों के अलावा मुख्य सड़कों पर बिना वजह घूमने वालों पर कार्रवाई करने को कहा।  केशकाल एसडीओपी अमित पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार केशक...

ग्रामीणों में दिखी गोबर बिक्री के लिए उत्साह झऊंहा, घमेला में गोबर लेकर पहुंचने लगे गौठान

Image
 जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार ग्रामीणों में दिखी गोबर बिक्री के लिए उत्साह झऊंहा, घमेला में गोबर लेकर पहुंचने लगे गौठान जगदलपुर 25 जुलाई 2020/  छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के प्रारंभ होने से बस्तर जिले के ग्रामीणों में गोबर बिक्री को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के बकावण्ड विकासखण्ड के मंगनार, पहुरबेल लोहण्डीगुड़ा विकासखंड के बदरेंगा और तोकापाल विकासखंड के बड़ेमारेंगा, सोसनपाल जैसे अन्य जगहों के गौठानों में ग्रामीण झऊंहा, घमेला, तगाड़ी, बाल्टी में गोबर लेकर गौठानों में पहुंच रहे हैं। जिले के सातों विकसखंड के 273 गौठानों में गोबर की ख़रीददारी की जा रही है। 23 जुलाई की स्थिति में 17 हजार 768 पशु पालकों से 145 क्विंटल से अधिक गोबर की खरीदी की गई है।         मंगनार की गौठान समिति की महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से स्थानीय स्व-सहायता समूह को रोजगार का अवसर मिला है। वे लोग गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ अगरबत्ती, दिया और गमला बनाकर उसकी बिक्री करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना के शुरूआत करने...
Image
  जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार 5 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों का किया गया स्क्लि मेपिंग* जगदलपुर 25 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले में अन्य राज्यों व जिलों से वापस आने वाले प्रवासी मज़दूरों का जिले के सभी जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों में स्किल मेपिंग किया जा रहा है। जिले में अब तक 5 हजार 592 लोगों की स्क्लि मेपिंग किया गया है। जिसमें विकासखण्ड बकावण्ड से 531, बास्तानार से 1144, बस्तर से 863, दरभा से 452, जगदलपुर से 631, लोहण्डीगुड़ा से 1022 और 948 तोकापाल से प्रवासी श्रमिक शामिल है।       कलेक्टर श्री बंसल द्वारा जिले में वापस आ रहे श्रमिकों को उनके स्किल मेपिंग कर उनके स्किल के आधार पर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, श्रम विभाग से श्रम पदाधिकारी, जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक, जिला स्वरोजगार एवं रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक और जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅजेल के सहायक परियोजना अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।   कलेक्टर श्री बंसल ने निर्माण विभाग के अधिकार...

आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा’’ के तहत् दलपत सागर में वृक्षारोपण

Image
 जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा’’ के तहत् दलपत सागर में वृक्षारोपण* जगदलपुर 25 जुलाई 2020/  शहर की ऐतिहासिक तालाब दलपत सागर के किनारे शनिवार को आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा अभियान के तहत् वृक्षारोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संसदीय सचिव (नगरीय निकाय) व विधायक श्री रेखचंद्र जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, कमिश्नर श्री अमृत खलखो, आईजी श्री पी. सुन्दरराज, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस श्री दीपक झा, गणमान्य जनप्रतिनिधि सहित इंद्रावती बचाओं अभियान के सदस्यों ने वृक्षारोपण किए। जिला प्रशासन के द्वारा जिले में प्रवाहित होने वाली इंद्रावती नदी तट पर वृक्षारोपण अभियान ’’आमचो इंद्रावती कठा लगाऊ बुटा’’ चलाया गया है। अभियान के तहत् इंद्रावती नदी के दोनों किनारे पर तीन स्तरीय वृक्षारोपण किया जा रहा है। नदी तट पर लगभग 82 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वृक्षारोपण में लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। इस अभियान में गत् 21 जुलाई को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम पर तीरथा ग्राम पंचायत में 50 हजारवां पौधा युवोदय के वाॅल...

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अस्थाई सब्जी मंडी की व्यवस्था का लिया जायजा

Image
जगदलपुर हिंदुस्तान समाचार * कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अस्थाई सब्जी मंडी की व्यवस्था का लिया जायजा* जगदलपुर 25 जुलाई 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा शनिवार को जगदलपुर शहर के कृषि उपज मंडी परिसर में अस्थाई बनाने गए सब्जी मंडी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सायकल से पहुंचे। ज्ञात हो कि शहर के व्यवस्त्तम संजय मार्केट के समीप कोरोना मरीज मिलने से कंटेन्टमेंट जोन व बफर जोन बनाए जाने के कारण इस मार्केट को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। नगर पालिक निगम द्वारा सब्जियों के थोक व्यापारियों को अब कृषि उपज मंडी परिसर में अस्थाई सब्जी मंडी संचालित करने की व्यवस्था की गई है। उक्त व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री बंसल ने आवश्यक व्यवस्थाओं में कमी-पेशी को दूर करने के लिए निर्देश आयुक्त नगर निगम श्री प्रेम पटेल को दिए।

केशकाल विधायक संतराम नेताम ने राज्य के सभी पत्रकारों की दी धन्यवाद व उज्जवल भविष्य की कामना

Image
बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश  केशकाल विधायक संतराम नेताम ने राज्य के सभी पत्रकारों की दी धन्यवाद व उज्जवल भविष्य की कामना केशकाल । केशकाल क्षेत्र के समचारों को प्रमुखता से प्रकाशन कर जनता व शासन व प्रशासन के ध्यान आकर्षित करने पर संपूर्ण छ.ग. राज्य के समस्त पत्रकारों को केशकाल विधायक एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व लोकप्रिय विधायक संतरामन नेताम ने केशकाल के समस्त पत्रकार गण व कोण्डागांव के समस्त पत्रकारगण जिन्होने अपने सब का संदेश एवं जी न्यूज 24 कोण्डागांव ए  हिंदुस्तान सपनो का ब्लाग पोटल जगदलपुर तथा सूर्या भारती न्यूज कोरबा एवं न्याय की गोठ रायगढ व राज्य के समस्त पत्रकार भाईयों ने केशकाल विधायक संतराम नेताम के द्वारा राज्य के सभी पत्रकारों को केशकाल क्षेत्र के समाचार प्रकाशन के लिए पत्रकारों को दी गई धन्यवाद एवं शुभकामनाएं के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया है। 

केशकाल विधायक संतराम नेताम ने राज्य के सभी पत्रकारों की दी धन्यवाद व उज्जवल भविष्य की कामना

Image
बस्तर संभाग  ब्यूरो राजेश  केशकाल विधायक संतराम नेताम ने राज्य के सभी पत्रकारों की दी धन्यवाद व उज्जवल भविष्य की कामना केशकाल । केशकाल क्षेत्र के समचारों को प्रमुखता से प्रकाशन कर जनता व शासन व प्रशासन के ध्यान आकर्षित करने पर संपूर्ण छ.ग. राज्य के समस्त पत्रकारों को केशकाल विधायक एवं केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व लोकप्रिय विधायक संतरामन नेताम ने केशकाल के समस्त पत्रकार गण व कोण्डागांव के समस्त पत्रकारगण जिन्होने अपने सब का संदेश एवं जी न्यूज 24 कोण्डागांव ए  हिंदुस्तान सपनो का ब्लाग पोटल जगदलपुर तथा सूर्या भारती न्यूज कोरबा एवं न्याय की गोठ रायगढ व राज्य के समस्त पत्रकार भाईयों ने केशकाल विधायक संतराम नेताम के द्वारा राज्य के सभी पत्रकारों को केशकाल क्षेत्र के समाचार प्रकाशन के लिए पत्रकारों को दी गई धन्यवाद एवं शुभकामनाएं के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया है। 

कोरोना संक्रमित की पहचान उजागर एवं वीडियोग्राफी करने वाले पर हुई कार्रवाई

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद कोरोना संक्रमित की पहचान उजागर  एवं वीडियोग्राफी करने वाले पर हुई कार्रवाई   जगदलपुर शासन की ओर से कोरोना संक्रमण के संबंध में निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान उजागर करना एवं वीडियोग्राफी फोटोग्राफी आदि प्रतिबंध है दिनांक 22,0 7 ,2020 को संजय बाजार पैलेस रोड में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के पश्चात मरीज को उसके निवास से अस्पताल ले जाते समय एक व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर मरीज का वीडियो बनाकर वायरल करने की जानकारी प्राप्त हुई है जिस पर तस्दीक कर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के विरोध थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर में  कोरोना संक्रमण के संबंध में मरीज की पहचान उजागर करने और वीडियोग्राफी करने के मामले में धारा 188/ 269 /270 भादवी0 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है

बस्तर अब काॅफी और हल्दी उत्पादन क्षेत्र के रूप में भी बनाएगा पहचान

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद बस्तर अब काॅफी और हल्दी उत्पादन क्षेत्र के रूप में भी बनाएगा पहचान जगदलपुर 24 जुलाई 2020/  बस्तर जिला प्राकृतिक संसाधनों के साथ-साथ पर्यटन के प्रमुख स्थलों के मध्य अब काॅफी और हल्दी उत्पादन केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। जिले की पर्यावरण अनुकूलता से ही दरभा व डिलमिली इलाके में काॅफी और बास्तानार क्षेत्र में हल्दी उत्पादन को जिला प्रशासन द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। इन उत्पादों का नाम बस्तर काॅफी व बस्तर हल्दी दिया गया है। जो जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी। प्रशासन का प्रयास है कि जिले के किसानों को धान की खेती के साथ-साथ कॉफी और हल्दी की खेती से भी जोड़ कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सके।         बस्तर का मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के दरभा के पास कोलेंग मार्ग पर वर्ष 2017 में लगभग 20 एकड़ जमीन पर कॉफी का प्रायोगिक तौर पर कॉफी का प्लांटेशन किया गया था। कृषि विश्वविद्यालय के हार्टिकल्चर विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में काॅफी उत्पादन को बढ़ावा दिया गया। इस पूरे प्रोजेक्ट को देखने वाले कृषि विश्वविद्याल...

आज बस्तर जिले के कुल 10 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद आज बस्तर जिले के कुल 10 लोगों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसमें से जगदलपुर विकसखंड के आड़ावाल  सेंटर से  09 लोगों का एवं तोकापाल  विकासखण्ड के रायकोट क्वारेंटाईन सेंटर से 01 व्यक्ति का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। क्वारेंटाईन सेंटरों में जिला प्रशासन  एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

जिला कोण्डागांव में कोरोना कोवीड-19 की बढते संख्या को देखते हुये नगरीय क्षेत्र में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ताला बंदी

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो  राजेश प्रसाद जिला कोण्डागांव में कोरोना कोवीड-19 की बढते संख्या को देखते हुये नगरीय क्षेत्र में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक ताला बंदी केशकाल । कोरोना कोवीड-19 की जिला कोण्डागांव अंतर्गत दिनांक 22 जुलाई 2020 के तहत 2 नये मरीज के साथ वर्तमान में कोरोना के 28 एक्टीव मरीज होने का पुष्टि छ.ग. में कोवीड-19 की मीडिया प्रभारी एवं राज्य कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर कोवीड-19 से जारी आकडा के अनुसार जानकारी मिला है। छ.ग. राज्य में सबसे अधिक कोरोना पाजिटिव रायपुर में कुल मरीजो की संख्या 1384 में 697 अब तक ठीक होकर अपने घर चले गये है, शेष 677 एक्टिव केस की जानकारी मिली है, दिनांक 22 जुलाई 2020 की तारीख में रायपुर में ही 70 पाजिटिव मरीज मिलने के साथ रायपुर प्रथम स्थान में है, राज्य भर में सबसे कम कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या राज्य के जिला सुरजपुर मे कुल 33 लोगों में 31 ठीक होकर चले गये दिनांक 22 जुलाई 2020 के हिसाब से 2 एक्टीव केस है। इसी प्रकार कोण्डागांव जिला में कुल 44 मरीजों में 16 लोग ठीक होकर चले गये आज के तारिख 2 मरीजों का पाजिटिव आने के कारण वर्तमान में एक्टीव केस 28 बताया गया ...

प्रताप देव वार्ड (संजय मार्केट के समीप) के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को कंटेन्टमेंट जोन घोषित*

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद प्रताप देव वार्ड (संजय मार्केट के समीप) के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को कंटेन्टमेंट जोन घोषित* जगदलपुर 23 जुलाई 2020/  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रजत बंसल द्वारा वर्तमान में वैश्विक स्तर पर पहले कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच हेतु प्रेषित किया गया था। जिसमें प्रतापदेव वार्ड (संजय मार्केट के समीप) जगदलपुर में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाए जाने के कारण एवं कोविड-19 के के पाॅजिटिव व्यक्ति का रिहायशी मकान संजय मार्केट के समीप है, संजय मार्केट संभागीय मुख्यालय जगदलपुर का सब्जी का चिल्हर एवं थोक मार्केट है। यहां प्रतिदिन भीड़भाड़ बना रहता है, जिसके कारण इस मार्केट में सोशल डिस्टेसिंग को बनाये रखना आवश्यक है। कोरोना वायरस के संक्रमण के  फैलाव  को दृष्टिगत रखते हुए प्रताप देव वार्ड (संजय मार्केट के समीप) के पास वर्णित परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है।        उक्त चिन्हांकित क्षेत्रों के अंतर्गत सभी दुकाने एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर...

मेडिकल कॉलेज के एक स्टाफ नर्स निकली Corona पॉजिटिव पैलेस रोड की कुछ हिस्से को किया गया सील

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश   मेडिकल कॉलेज के एक स्टाफ नर्स निकली Corona  पॉजिटिव पैलेस रोड की कुछ हिस्से  को किया गया सील जगदलपुर मेडिकल कॉलेज मे कायरत एक  स्टाफ नर्स को कोरोना   पॉजिटिव पाए जाने से  हॉस्पिटल में हड़कंप मचा है जानकारी के मुताबिक स्टाफ नर्स पैलेस रोड के रहने वाली है उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया उस इलाके के  कुछ हिस्से को सुरक्षा की दृष्टि से सील किया गया है जानकारी के अनुसार स्टाफ नर्स सर्जरी विभाग में कार्यरत थी

जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में खनिज संस्थान न्यास निधि के (डी एम एफ के शासी परिषद की बैठक संपन्न।

Image
खनिज न्यास निधि (डी एम एफ) के तहत रायगढ़ जिले में 60 करोड़ की राशि के कार्यो की स्वीकृति जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में खनिज संस्थान न्यास निधि के (डी एम एफ) के शासी परिषद की बैठक संपन्न। रायगढ़, 22 जुलाई2020/रायगढ़ जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे की विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अध्यक्षता में खनिज संस्थान न्यास निधि (डी एम एफ) की शासी परिषद की बैठक कलेक्टोरेट स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुयी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल तथा जिले के सभी विधायकगण की उपस्थिति में (डी एम एफ) मद से लगभग 60 करोड़ की राशि के कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डी.एम.एफ. राशि का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, जैसे जन कल्याणकारी कार्यो में किया जाय। उन्होंने रायगढ़ जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम और उससे बचाव के लिए किये गये उपायों की प्रशंसा व्यक्त किया। उन्होंने रायगढ़ जिले में कोविड मरीजों की कुल मरीजों की संख्या और सेंपल जांच की क्षमता और उपलब्ध बेड की संख्या की जानकारी प्राप्त...

बस्तर संभाग के कई क्षेत्रों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाली पूर्व नक्सली दसमी माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण किया

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद   बस्तर संभाग के कई क्षेत्रों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाली पूर्व नक्सली  दसमी माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण कि जगदलपुर । बस्तर के कई क्षेत्रों में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने वाली पूर्व नक्सली दसमी अब मुख्यधारा से जुड़ने वाली है।माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर दसमी ने बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. बस्तर एसपी दीपक कुमार झा. सीआरपीएफ 80 के कमाण्डेंट अमिताभ कुमार  के सामने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि यह लंबे समय से कई नक्सली घटनाओ में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप शामिल रही है। बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य व चेतना नाट्य मण्डली अध्यक्ष दसमी कूहरामी ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया गया है। दशमी बहुत से नक्सली वारदातों में शामिल थी वर्ष 2015 में ग्राम कोलेंग के जनपद सदस्य पाण्डूराम का अपहरण कर हत्या की घटना, कोलेंग से नेतानार मार्ग पर पुलचा जोड़ान में पुलिस एवं माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़, दरभा के पास पुलिस माओवादियों के बीच हुई गुठभेड़ जिसमे एपी...

रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा कोविड-19 हेतु स्वेच्छिक दान की अपील

Image
बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा कोविड-19 हेतु स्वेच्छिक दान की अपील जगदलपुर 22 जुलाई 2020/ कलेक्टर एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी अध्यक्ष श्री रजत बंसल के द्वारा आम जनता से सहयोग राशि व भोज्य सामाग्री दान देने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु हम सब एक साथ मिलकर लड़ रहे है। इस संकट की घड़ी में जो दानदाता, गरीब, असहाय, जरूतमंदो के लिए कुछ करना चाहते है वे स्वेच्छा से सहयोग राशि दान कर सकते हैं। यदि कोई दानदाता भोज्य सामाग्री (दूध, चांवल, दाल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, आलू, प्याज आदि) देना चाहते है वे जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम (सम्पर्क नम्बर 07782-223122) में स्थित अनाज बैंक में सीधे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा बस्तर के खाता क्रमांक 10456202506, आईएफएससी कोड SBIN0000392 में एनआईएफटी, आरटीजीएस, पेटीएम, यूपीआई, गूगलपे इत्यादि से उपरोक्त खाते में सहयोग राषि दे सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु ओआईसी अलेकजेंडर चेरियन (94064-80100) से सम्पर्क किया जा  सकता है