बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा कोविड-19 हेतु स्वेच्छिक दान की अपील जगदलपुर 22 जुलाई 2020/ कलेक्टर एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी अध्यक्ष श्री रजत बंसल के द्वारा आम जनता से सहयोग राशि व भोज्य सामाग्री दान देने के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा हेतु हम सब एक साथ मिलकर लड़ रहे है। इस संकट की घड़ी में जो दानदाता, गरीब, असहाय, जरूतमंदो के लिए कुछ करना चाहते है वे स्वेच्छा से सहयोग राशि दान कर सकते हैं। यदि कोई दानदाता भोज्य सामाग्री (दूध, चांवल, दाल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्च, आलू, प्याज आदि) देना चाहते है वे जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम (सम्पर्क नम्बर 07782-223122) में स्थित अनाज बैंक में सीधे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा रेडक्राॅस सोसायटी जिला शाखा बस्तर के खाता क्रमांक 10456202506, आईएफएससी कोड SBIN0000392 में एनआईएफटी, आरटीजीएस, पेटीएम, यूपीआई, गूगलपे इत्यादि से उपरोक्त खाते में सहयोग राषि दे सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु ओआईसी अलेकजेंडर चेरियन (94064-80100) से सम्पर्क किया जा सकता है