अधिवेशन को विफल करने की साजिश रेखचंद जैन

अधिवेशन को विफल करने की साजिश  रेखचंद जैन
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर के विधायक तथा श्रम एवं नगरीय प्रशासन विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा है कि भाजपा और केंद्र सरकार कांग्रेस के रायपुर में होने वाले अधिवेशन से घबरा गई है। उन्हें मालूम है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश में छाई हुई  है।  राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा के बाद से पूरे देश में बेरोजगारी, मंहगाई व भाजपा के कुशासन से पीड़ित जनता में कांग्रेस के प्रति नई सोच व जज्बा जागा है। श्री जैन ने कहा है कि रायपुर अधिवेशन और चिंतन शिविर के बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के सारे नेता और कार्यकर्त्ता दुगुने उत्साह के साथ पार्टी की विजय पताका फहराने में जुट जाएंगे। इससे पूर्व ही भाजपा विचलित हो उठी है। कांग्रेस के लोगों के उत्साह को दबाने के लिए ईडी का सहारा भाजपा की केंद्र सरकार ले रही है, लेकिन हम कांग्रेस के सिपाही ऐसे हथकंडों से डरने और विचलित होने वाले नहीं हैं। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी की छापेमारी को केंद्र की भाजपा सरकार की बदले की राजनीति बताते कहा कि मोदी सरकार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ भी ईडी के जरिए कार्रवाई कराई, लेकिन उसे अब तक कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी ने घंटों पूछताछ कर उन्हें बेवजह परेशान किया। देश की जनता समझ चुकी है कि केंद्र सरकार ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और अन्य जांच एजेंसियों को राजनीतिक हथियार बना लिया है।  जैन ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता बदले की भावना से जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने वाली भाजपा को करारा जवाब देगी।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की