संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेस परिवार के साथ किया " रंग जुलूस " का स्वागत

संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेस परिवार के साथ किया " रंग जुलूस " का स्वागत
मिष्ठान और पेयजल वितरण कर विभिन्न राज्यों से आए रंग कलाकारों का विधायक कार्यालय के सामने अभिनंदन किया
विभिन्न राज्यों से आए 14 नाट्य दलों ने शहर के विभिन्न मार्गो पर पर निकाली रंग जुलूस , अपने अपने राज्यों के पारंपरिक वेशभूषा में निकले रंगकर्मी*

हिंदुस्तान तान समाचार जगदलपुर इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने कहा बस्तर जो की खुद अपने विविध सांस्कृतिक एवं कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है वहां अभियान संस्था के द्वारा परब 2023 का आयोजन निश्चित रूप से बस्तर की संस्कृति को अन्य राज्यों से मिलाने में सेतु का काम करेगी इस अवसर पर अभियान के संस्थापक वरिष्ठ रंगकर्मी स्व सत्यजीत भट्टाचार्य को याद करते हुए उन्होंने कहा की उनके द्वारा रंगकर्म के क्षेत्र में किए गए कार्यों को और आगे ले जाना ही हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए उन्होंने अभियान संस्था के सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू, वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य उदयनाथ जेम्स, राजेश राय, सुशीला बघेल, पार्षद सूर्या पाणी, बलराम यादव, कमलेश पाठक, लता निषाद,कोमल सेना पंचराज सिंह मनोनीत पार्षद सुरेन्द्र झा, कौशल नागवंशी, हरीश साहू वरिष्ठ नेता मिंटू कर,दंतेश्वर राव,होरी मंडल ब्लाक अध्यक्ष कैलाश नाग महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय,विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, जफर अली " बबली" ,धीरज पटेल, धर्मेन्द्र चौहान,विनोद कुकडे, संदीप, जाहिद हुसैन,नीलम कश्यप,सोनू कश्यप, चैतराम कश्यप,अनिमा अधिकारी,एस नीला,विक्की निषाद, महबूब खान,प्रेम श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की