थाना कोडेनार मे अपने भाई की हत्या का प्रयास का आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
थाना कोडेनार मे अपने भाई की हत्या का प्रयास का आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी ने कबूला अपराध, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगिया जप्त |
आहत का बड़ा भाई आरोपी बिज्जो बेंजाम ने घटना को अंजाम दिया।
दोनो भाई के शामिल खाते की भूमि में एन एम डी सी का पाईप लाईन बिछने से मुआवजा राशि बटवारा
को लेकर हुआ विवाद ।
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आरोपी बिज्जो बेंजाम पिता जोगो बेंजाम उम्रः- 36 साल साकिन ईरपा बुधू पारा
थाना कोडेनार जिला बस्तर छ0ग0 तथा आरोपी का छोटा भाई मनीष बेंजाम दोनों अलग-अलग जगह
अपने - अपने मकान में रहते है। दोनों की सामुहिक जमीन से एन०एम०डी०सी० का पाईप लाईन बिछ
रहा है। जिसका मुआवजा राशि का बैंक चेक आरोपी बिज्जो बेंजाम के नाम से निकला है। उक्त मुआवजा
राशि में आहत मनीष बेंजाम अपना हिस्सा माँगता था। इसी बात पर दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ
करता था। दिनांक 20.02.23 को आहत मनीष बेंजाम शाम करीब 07:00 बजे अपने घर में सोया था।
कि उक्त विवाद की रंजिश पर आरोपी बिज्जो बेंजाम ने जान मारने की नियत से लोहे की टंगिया
से मनीष बेंजाम के सिर पीठ, कमर में ताबड़ तोड़ वार किया । घायल मनीष को ईलाज हेतु आज
दिनांक 21.02.23 को किलेपाल अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार पश्चात डाक्टर व्दारा उच्च
चिकित्सा हेतु मेडिकल कालेज डिमरापाल रवाना किया गया। आहत मनीष बेंजाम की पत्नि रामबती
बेंजाम की रिपोर्ट पर थाना कोडेनार में अपराध क 13 / 2023 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना
में लिया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा व्दारा
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महोदय श्रीमती निवेदिता पाल तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर एश्वर्य चन्दाकर के
मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान आरोपी बिज्जो बेंजाम की पता
तलाश कर उसके कब्जे से मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक लोहे का टंगिया को जप्त
किया गया आरोपी बिजो बेंजाम के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने तथा आरोपी के व्दारा अपराध करना
स्वीकार करने पर आज दिनांक 21.02.2023 के 14:50 बजे विधिवत गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा
गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोडेनार निरीक्षक संतोष सिंह, उप निरी रामप्यारा पटेल, सउनि
पन्ना लाल कुंजाम, प्र आर 563 संजय मुडमा की महत्वपूर्ण भूमिका थी
Comments
Post a Comment