पारिवारिक कलह की वजह से नदी में कूदकर जान देनी गई महिला को तीन युवक की मदद से बस्तर पुलिस ने बचाई जान
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर एक युवकी द्वारा पारिवारिक कलह की वजह से कूद कर जान देने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू एवं थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा सायबर सेल प्रभारी लालजी सिन्हा के साथ पुलिस टीम कुडकनार पुल पहुँच कर नदी से निकलने का प्रयास किया गया , घटना स्थल में सूरज नागे , चंदन ठाकुर ,तुषार नागे पुल के नीचे नदी से रोने की आवाज सुनाई देने पर पुलिस से संपर्क किये थे , थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा उक्त महिला को बाहर निकालने में सहयोग करने बोला गया जिसके बाद तीनों लड़के तत्काल नदी में छलांग लगाकर उक्त महिला की जान बचाई , तीनों बहादुर लड़को को पुलिस विभाग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
Comments
Post a Comment