स्कॉपियों वाहन से गांजा का तस्करी करने वाला तस्कर को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्कॉपियों वाहन से गांजा का तस्करी करने वाला तस्कर को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्राम करकापाल रेल्वे कॉसिंग के पास में की गई कार्यवाही
आरोपी मूलतः कोपा मऊ जिला चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) का रहने वाला
एन०डी०पी०एस० एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत की गई कार्यवाही
स्कॉपियों वाहन क्रमांक यू.पी. 92 / एल / 7600 के बीच के सीट में दो बोरियों में गांजा भरा
गांजा जप्त
दोनों बोरियों में 04 पैकेट थे जो भूरे रंग के सेलो टेप में लिपटा हुआ था
स्कॉर्पियों वाहन सहित जप्त गांजा की अनुमानित कीमत 7,20,000/-
रूपये
नाम आरोपी- सूर्यानन्द द्विवदी पिता राजेन्द्र प्रसाद द्विवदी, उम्र 23 वर्ष निवासी कोपा
मऊ जिला चित्रकूट (उत्तरप्रदेश)
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में
बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी
तारतम्य में गाँजा तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि
थाना बोधघाट को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति जो दाढ़ी रखा हुआ
है नीले रंगा जैकेट एवं आसमानी रंग का जींस पहना हुआ है अपने सफेद रंग के स्कॉर्पियो वाहन
यू.पी. 92/ एल / 7600 के ड्रायविंग सीट पर सवा है जो अपने उक्त स्कॉर्पियो वाहन के पीछे सीट
पर दो सफेद बोरी अवैध रूप से बिकी हेतु गांजा रखकर करकापाल रेल्वे क्रॉसिंग के आसपास
घूम रहा है सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के
मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के
पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक
दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु
करकापाल रेल्वे क्रॉसिंग जगदलपुर की ओर रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा करकापाल
रेल्वे क्रॉसिंग जगदलपुर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की जो अपनी सफेद स्कॉर्पियो वाहन में सवार
था पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम सूर्यानन्द द्विवदी
पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, उम्र 23 वर्ष निवासी कोपा मऊ जिला चित्रकूट (उत्तरप्रदेश) का
निवासी होना बताया जिसके कब्जे के स्कॉपियों वाहन के बीच वाली सीट में सफेद रंग की दो
बोरियों में 04 अलग-अलग पैकेटों में भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल 21 किलोग्राम मादक
पदार्थ गाँजा कीमती लगभग 2,10,000/- रूपये बरामद हुआ उक्त गांजा को अपने पास रखने व
बिक्री करने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसे
मौके पर कार्यवाही करते हुए 21 किलोग्राम गाँजा सहित, आरोपी सूर्यानंद द्विवेदी का वीवो कंपनी का
एंड्रायड मोबाईल सहित तस्करी के लिये प्रयोग में लाये गये स्कॉपियो वाहन यू.पी. 92 / एल / 7600
सहित लगभग 5,00,000/- रूपये की संपत्ति जुमला कीमती 7.20,000/- रूपये को जप्त कर मामले
सूर्यानन्द द्विवदी का कृत्य एन०डी०पी०एस० एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूद्ध धारा
20 (ख) एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया।
गया है। मामले के आरोपी सूर्यानन्द द्विवदी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय
भेजा जा रहा है।
जप्त संपत्ति :-
02 नग सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर 04 अलग-अलग पैकेटों में भूरे रंग के सेलो टेप में
लिपटा हुआ कुल 21 किग्रा. गाँजा अनुमानित कीमती 2,10,000/-
एक वीवो कपनी का एंड्रायड मोबाईल कीमती लगभग 10,000 /- रूपये
एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक यू.पी. 92/एल/7600 कीमती करीब
5,00,000 /- रूपये
निरीक्षक - दिलबाग सिंह, धनंजय सिन्हा
उप निरी०- प्रमोद ठाकुर,
पवन श्रीवास्तव, उमेश चंदेल,
भूपेन्द्र नेताम, मानकू राम कोर्राम, युवराज ठाकुर, रवि सरदार, सायबर सेल आरक्षक
धर्मेन्द्र
Comments
Post a Comment