जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में सुर श्रृंगार सामाजिक एवं सांस्कृतिक लोक कला समिति को मिला प्रथम स्थान

जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता में सुर श्रृंगार सामाजिक एवं सांस्कृतिक लोक कला समिति को मिला प्रथम स्थान
संसदीय सचिव  रेखचंद जैन ने दिया पुरस्कार
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर रामायण मंडली प्रोत्साहन योजना 2022-23 के अन्तर्गत जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को दलपत सागर के समीप स्थित बस्तर आर्ट गैलेरी में संसदीय संचिव एवं विधायक श्री रेखचंद जैन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद पंचायत जगदलपुर (नगरीय निकाय) से 
सुर श्रृंगार सामाजिक समिति एवं सांस्कृतिक लोक कला समिति जगदलपुर, जनपद पंचायत बस्तर से शिवशक्ति मानस मंडली भानपुरी, जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा से शिव मानस मंडली बड़ांजी, जनपद पंचायत तोकापाल से विहगंम भजन मंडली करंजी, जनपद पंचायत बकावण्ड से ओम शिव शक्ति मानस मंडली करीतगांव के मानसगान मंडलियां ने भाग ली, जिसमें सुर श्रृंगार सामाजिक एवं सांस्कृतिक लोक कला समिति जगदलपुर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में रही।
कार्यक्रम के समापन में विधायक  जैन और सीईओ जिला पंचायत  प्रकाश कुमार सर्वे एवं उप संचालक विरेन्द्र बहादुर द्वारा प्रथम स्थान पर मानसगान मंडली को 50 हजार रूपये चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य दलों को भी प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय रामायण मंडली के विजेता दल जिला गरियाबंद के राजिम में होने वाले राज्य स्तरीय रामायणगान प्रतियोगिता में शामिल होगें। इस कार्यक्रम के निर्णायक में सुरज कश्यप, शिव नारायण पाण्डे, लखेश्वर खुदराम, नंद कुमार पटेल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की