पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के द्वारा आज जिला मुख्यालय नारायणपुर में जिला नारायणपुर, कांकेर एवं कोंडागांव के नक्सल अभियान की समीक्षा किया गया है

पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा के द्वारा आज  जिला मुख्यालय  नारायणपुर में जिला नारायणपुर, कांकेर एवं कोंडागांव के नक्सल अभियान की समीक्षा किया गया है 
ज्ञात हो कि पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री विवेकानंद , एवं उपमहानिरीक्षक श्री आर. एन. दास  आज नक्सल अभियान की समीक्षा हेतु जिला जिला नारायणपुर के दौरे पर हैं 
जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला नारायणपुर ,कोंडागांव , कांकेर एवं  तीनों  जिलों में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बल (आइटीबीपी., बीएसएफ. एसएसबी. एवं सीआरपीएफ.) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लिया गया  ! जिसमें जिलों में चल रहे नक्सल अभियान की जानकारी एवं पिछले कुछ समय से क्षेत्र में हो रहे नक्सल गतिविधियों और  घटनाओं  के संबंध में चर्चा किया गया ! क्षेत्र में हो रहे हो विकास कार्यों के दौरान सुरक्षा एवं सावधानियां तथा नक्सल अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं ! समीक्षा बैठक में डीजीपी श्री जुनेजा , एडीजीपी श्री विवेकानंद ,  डीआईजी एसआईबी. श्री आर.एन. दास, डीआईजी बीएसएफ तेजेंदर पाल सिद्धू,  डीआईजी आइटीबीपी, युद्धवीर सिंह राणा,  पुलिस अधीक्षक कांकेर  श्री शलभ सिन्हा,  पुलिस अधीक्षक कोंडागांव  श्री दिव्यांग कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री पुष्कर शर्मा एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बल , जिला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे,

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की