किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा ग्राम पंचायत सरगीपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया
किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा ग्राम पंचायत सरगीपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर आज दिनांक दिन रविवार को किसान मजदूर कल्याण महासभा के द्वारा ग्राम पंचायत सरगीपाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने आकर अपने ग्राम पंचायत की समस्याओं से विशेष कर गांव के तालाब जहां गंदगी की कारण पानी दूषित हो गया है तथा गांववासी के निस्तार हेतु उपयोग करने पर अनेक प्रकार की बिमारियों का सामना करना पड़ता है के बारे में महासभा को अवगत कराया तथा शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं होने तथा उन योजनाओं का लाभ पूरी तरह से नहीं मिलने की बात कही इस पर महासभा के पदाधिकारियों ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सम्बंधितों तक बात रखने की तथा समाधान करवाने का भरोसा दिलाया किसान मजदूर कल्याण महासभा की कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्रामीण भाईयों ने महासभा की सदस्यता लेकर सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही आज के इस कार्यक्रम में संतोष यादव, विक्रम लहरे, लोकेश नंदा, विकास जोशी, बलदेव नाग, संतोष कश्यप, सुदीप महाराणा,सोनू बघेल जयेंद्र नाग, मोहन नाग, सुन्दर नाग,लखमू बघेल,इंदरनाथ, शंकर शत्रुघ्न, कैलाश नाग,लैखन,भोलेनाथ,लछिन्धर, नारायण आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment