अवैध रूप से गांजा परिवहन करते अतंरर्राज्यीय तस्कर चढा बकावंड पुलिस के हत्थे ।


अवैध रूप से गांजा परिवहन करते अतंरर्राज्यीय तस्कर चढा बकावंड पुलिस के हत्थे ।
 

थाना - बकावंड जिला बस्तर (छ0ग0 )
धारा:- 20 ( ख ) एन०डी०पी०एस० एक्ट
नाम आरोपी:- बलदेव भतरा पिता बुधराम भतरा उम्र 40 वर्ष निवासी बोरगांव थाना कोसागुमडा जिला
नवरंगपुर ( उडिसा )

 आरोपी के कब्जे से 22.250 कि0ग्रा0 गांजा किमती 2,22,500/- रूपये किया गया जप्त ।

हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला बस्तर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं
तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत उमनि व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह
मीणा के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास
कुमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना बकावंड सीमा से लगे उडिसा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा
का परिवहन रोकने तथा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में
थाना प्रभारी बकावंड निरीक्षक  चन्द्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में थाना बकावंड से कार्यवाही हेतु टीम गठित
कर लगातार पतासाजी किया जा रहा था । इसी तारतम्य में दिनांक 22.02.2023 को गठित टीम को जरिये
मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पीठापुर भैसाबेडा चौक के पास आने जाने वाले मेन रोड पर एक
व्यक्ति जो नीला रंग का जैकेट व काला रंग का जींस पहना है, जो अपने पास एक मेहरून रंग का लाईनदार
बैंग रखा है, जो बैग के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा को छिपाकर बिक्री हेतु परिवहन करने बस / टेक्सी
वाहन का इंतजार कर रहा है, कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम पीठापुर भैसाबेडा चौक के पास
आने जाने वाले मेन रोड पहुंचकर हमराह स्टाफ ग्राम पीठापुर भैसाबेडा चौक में बस / टेक्सी वाहन का इंतजार
कर रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडे । पकडकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता बलदेव भतरा
पिता स्व बुधराम भतरा जाति भतरा उम्र - 40 वर्ष निवासी बोरगांव पुजारी पारा थाना कोसागुमडा जिला
नवरंगपुर उडिसा का रहने वाला तथा बैंग के अंदर में 04 पैकेटों में गांजा होना बताया । उक्त संदेही के कब्जे
से 04 पैकेटों में क्रमश: 01 पैकेट में 07.500 कि0ग्रा0, 01 पैकेट में 07.500 कि0ग्रा0, 01 पैकेट में 05.
050 कि0ग्रा0, 01 पैकेट में 02.200 कि०ग्रा० कुल जुमला - 22.250 कि०ग्रा० गांजा पाया गया। जिसे विधिवत
जप्त किया गया। आरोपी के द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा को लाभार्जन करने के नियत से उडिसा
प्रांत सीमा से दिगर राज्य बिक्री हेतु परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना बकावंड में
धारा-20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय
पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया 
प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी :- निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास, सउनि फुलसिंह ठाकुर, प्र. आर-
960 मोहन कश्यप, आर-992 बलीराम भारती, आर-1089 भीष ठाकुर, आर-683 निरंजन महान्दी, आर-651
अमृत कुजुर, स०आर 5264 भोलाराम बघेल, सैनिक 132 संजीत बंजारे ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की