जिलाध्यक्ष का पलटवार भाजपा के नेता आदिवासियों को वापस हुई जमीन पर जाकर एक आत्मशुद्धि यज्ञ करने के साथ नगरनार के प्लांट नहीं बिकने देने का संकल्प लें

जिलाध्यक्ष का पलटवार भाजपा के नेता आदिवासियों को वापस हुई जमीन पर जाकर एक आत्मशुद्धि यज्ञ करने के साथ नगरनार के प्लांट नहीं बिकने देने का संकल्प लें
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर जेपी नड्डा तत्काल डॉ.रमन के साथ बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के चरणों में नतमस्तक होकर रिहा हुए आदिवासियों से माफी मांग पापों का प्रायश्चित करें.
नक्सलवाद का दंश सबसे ज्यादा कांग्रेस ने सहा है भाजपा नक्सली हिंसा के मामले में बोलने का नैतिक अधिकार खो चुकी है भाजपा सरकार में बन्द पड़े हजारों स्कूलों व छात्रावासों को कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पुनः आरम्भ करते हुए विश्वास व सुरक्षा का वातावरण निर्मित कर बस्तर के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई.
भाजपाई आदिवासियों को बधाई दे कि पेसा के नियम लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का छठवां राज्य है
कांग्रेस की भूपेश सरकार ने आदिवासियों को छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का हिस्सेदार बनाया जबकि भाजपा चाहती है कि आदिवासी उनकी खैरात पर जीवित रहे और पूर्ववर्ती सरकार के पाप आज भी बस्तर के जंगलों और वहां की वादियों में गूंज रहे – राजीव शर्मा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बस्तर दौरे पर जिलाध्यक्ष/ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने जमकर हमला बोला अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से हारने के बाद जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ पहली बार आए हैं तत्काल रमन सिंह के साथ रिहा हुए आदिवासियों से माफी मांग पापों का प्रायश्चित करें और मां दंतेश्वरी के चरणों में नतमस्तक होवें। श्री शर्मा ने कहा भाजपा चाहती है कि आदिवासी इनकी खैरात पर जीवित रहे, मगर कांग्रेस की भूपेश सरकार ने उन्हें अर्थव्यवस्था का हिस्सेदार बनाया। जबकि पूर्ववर्ती सरकार के पाप बस्तर के जंगलों और वहां की वादियों में आज भी गूंज रहे है। जिसकी आवाज इनके कानों तक नहीं पहुंच रही है आपको इलाज कराने की जरूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपाई आदिवासियों को बधाई देवें कि पेसा के नियम लागू करने वाला छत्तीसगढ़ देश का छठवां राज्य है दिल्ली से आने वाले नेताओं को नसीहत है कि वह तेंदूपत्ता संग्राहको के घर भी जाएं, स्वअर्जित आए और स्वाभिमान से जीवन यापन कर रहे लाभार्थियों से मिलकर 15 साल में उनकी आए ना बढ़ाने के प्रयासों के लिए माफी मांगें तथा आदिवासियों को वापस हुई जमीन पर जाकर आप आत्मशुद्धि यज्ञ करें और संकल्प लें की नगरनार प्लांट बिकने नहीं देंगे। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा नक्सली हिंसा के मामले में बोलने का नैतिक अधिकार खो चुकी है। भाजपा सरकार में बन्द पड़े हजारों स्कूलों व छात्रावासों को कांग्रेस की भूपेश सरकार ने पुनः आरम्भ करते हुए सुरक्षा और विश्वास का वातावरण निर्मित कर बस्तर के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की