मानव तस्करी का एक और फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार पिछले 05 वर्षो से था आरोपी फरारा



  मानव तस्करी का का एक और फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

 पिछले 05 वर्षो से था आरोपी फरारा
  हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर बैंगलुरू कर्नाटक में दबिस देकर पुलिस टीम द्वारा किया गया आरोपी को गिरफ्तार। 
 आरोपी-  आरोपी राजीव कुमार साव पिता रघुनंदन साव जाति कानू उम्र 34 साल करीब निवासी ग्राम मनीअप्पा थाना मठीयानी जिला-बेगुसराय(बिहार) हॉल कलकेरी डी.एस.मैक्‍स इस्काई ग्राउण्ड बैंगलुरू थाना राममूर्ति नगर जिला- बैगलुरू सीटी ईस्ट (कर्नाटक)
दिनांक 28/02/2018 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनकी नाबालिग पुत्री को लगभग 06 वर्ष पूर्व ग्राम पारापुर के पंडरी पिता फगनु व उसकी पत्नी सन्नो निवासी मारीपारा पारापुर थाना लोहण्डीगुडा द्वारा लगभग 06 वर्ष पूर्व जबरन मजदूरी कराने बैगलोर ले जाने व शादी कराने तथा वर्तमान तक उसके वापस न लाने तक के संबंध में रिपोर्ट हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया गया था जो जांच उपरान्त आरोपी पंडरी व उसकी पत्नी सन्नो दोनो निवासी पारापुर के विरूद्ध क्रमांक अपराध क्रमांक 10/2018 धारा 366,370(2)(3) ,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । विवेचना के दौरान पीडिता को बरामद कर सुपुर्दनामा में परिजनो का दिया गया था एवं आरोपी पंडरी उर्फ पडरू व उसकी पत्नी सन्नो को पूर्व में ही दिनांक 28/09/2018 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेज भेजा गया था। एवं पीडिता ने अपने कथन में बताई थी  कि एक अन्य आरोपी ठेकेदार राजीव कुमार साव पिता रघुनंदन साव द्वारा पीडिता को जबरदस्ती बैंगलुरू में रखकर काम करवाया जा रहा था। प्रकरण में उक्‍त दोनो आरोपी के विरूद्ध प्रयाप्‍त साक्ष्य सबूत पाये जाने से तथा राजीव ठेकेदार निवासी बैगलुरू फरार रहने से उक्‍त दोनो आरोपी के विरूद्ध अभियोग पत्र क्रमांक 69/2018 दिनांक 22/12/2018 तैयार कर माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर जिला बस्तर के समक्ष पेश किया गया था एवं मामले के अन्य फरार आरोपी ठेकेदार राजीव कुमार साव पिता रधुनंदन साव निवासी बैंगलुरू फरार था जिसकी पिछले 05 वर्षो से लगातार पतासाजी की जा रही थी ।
उक्‍त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं एस.डी.ओ.पी.लोहण्डीगुडा श्री पंकज ठाकुर पर्यवेक्षण में मामला गंभीर प्रकृति को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी लोहण्डीगुडा टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में ठीम गठित किया गया एवं सउनि विश्वराज सोलंकी के साथ टीम बैंगलुरू कर्नाटक के लिए रवाना होकर सायबर सेल के सहयोग से पता तलाश कर आरोपी राजीव कुमार साव पिता रघुनंदन साव जाति कानू उम्र 34 साल करीब निवासी ग्राम मनीअप्पा थाना मठीयानी जिला-बेगुसराय(बिहार) हॉल कलकेरी डी.एस.मैक्‍स इस्काई ग्राउण्ड बैंगलुरू थाना राममूर्ति नगर जिला- बैगलुरू सीटी ईस्ट (कर्नाटक) को दबिस देकर गिरफ्तार कर आज दिनांक 06/02/2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया । 
(प्रकरण -02)
दिनांक 10/01/2023 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम गढिया मुण्डीगुडापारा का शंकर पिता गडरू जाति माडिरूा के द्वारा पीडिता से शादी करूंगा बोलकर उसकी मर्जी के विरूद्ध शारीरिक संबंध बनाता रहा जिससे वह गर्भवती हो गई आरोपी शंकर के तरफ से पीडिता का 20 दिन की एक बेटी हुई हैं । प्रार्थिया की लिखित आवेदन पर अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी शंकर बघेल का मोबाईल सीडीआर लोकेशन एवं सायबर सेल के सहयोग से बैंगलुरू कर्नाटक में होने से श्रीमान उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं एस.डी.ओ.पी.लोहण्डीगुडा श्री पंकज ठाकुर पर्यवेक्षण में मामला गंभीर प्रकृति का एवं महिला संबंधी होने से थाना प्रभारी लोहण्डीगुडा टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में टीम गठित किया गया एवं सउनि विश्वराज  सोलंकी के साथ टीम बैंगलुरू कर्नाटक आरोपी गिरफ्तारी हेतु रवाना होकर आरोपी शंकर बघेल पिता गडरू बघेल जाति माडिया उम्र 28 वर्ष साकिन मुण्डीगुडा ग्राम पंचायत गढिया थाना लेाहण्डीगुडा जिला-बस्तर (छ.ग.) को विधितव दिनांक 06/02/2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की