बाईक चोरी करने वाला शातिर चोर पकड़ाया उसके पास से करीबन दो लाख रू कीमत के चार मोटर सायकल किये गये जप्त |
बाईक चोरी करने वाला शातिर चोर पकड़ाया उसके पास से
करीबन दो लाख रू कीमत के चार मोटर सायकल किये गये जप्त |
हिंदुस्तान समाचार जगदलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्रीमति निवेदिता पाल के मार्गदर्शन एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर
के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा निरीक्षक धनजंय सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा सम्पत्ति संबंधी
अपराधियों की लगातार पतासाजी की जा रही है। पतासाजी अभियान के
दौरान बाईक चोरी करने वाले
चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी चोर सेवक लाल उर्फ सतीश सिन्हा पिता स्व. बलदेव
राम सिन्हा उम्र 38 साल निवासी ग्राम पोलकर्रा थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबन्द, हाल एकटागुड़ा पंचायत
कुसमी थाना बकावण्ड जिला बस्तर छ0ग0 से चोरी के कुल 04 मोटर सायकल जप्त की गई है। जिसमें
02 मोटर सायकल मेडिकल कालेज डिमरापाल से, 01 मोटर सायकल कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुई
थी एवं 01 मोटर सायकल के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। चोरी की गई 04 मोटर सायकल
की कीमत करीबन 02 लाख रू० है। आरोपी को आज दिनांक 19.02.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर
न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी
निरीक्षक धनंजय सिंह
उपनिरीक्षक विष्णुप्रसाद यादव
सहायक उपनिरीक्षक राजेश सिंह बेरू
प्रधान आरक्षक क्रमांक 739 रघुराज नाग, 271 राकेश सिंह
आरक्षक क्रमांक 838 गोबरू कश्यप, 236 दिनेश मिच्चा, 908 महेन्द्र कोमरे, 980 लैखन मौर्य ।
Comments
Post a Comment